नोहर-जयपुर मार्ग पर दुर्जाना गांव के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। पिता-पुत्र विवाह समारोह में भाग लेकर अपने गांव लौट रहे थे तभी दुर्जाना गांव के पास उनकी बाइक को कार ने टक्कर मारी। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदर्शन बिश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए। दरअसल, क्षेत्र के गांव मलवानी निवासी 60 वर्षीय दुन्नीराम पुत्र हीरालाल कुम्हार व उसका 40 वर्षीय पुत्र जगदीश कुमार मेघाना में विवाह समारोह में आए हुए थे। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर अपने गांव मलवानी जा रहे थे। तभी दुर्जाना गांव के पास सामने से आ रही कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके पिता दुन्नीराम की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। दुर्घटना में कार चालक के भी चोटें आई हैं।
पुलिस ने मृतक के भाई विनोद की सूचना पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाकर बाइक में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक युवक जगदीश का मेघाना गांव में ननिहाल है, जहां पिता-पुत्र शादी समारोह में भाग लेने आए थे। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fiu92
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.