Skip to main content

पालिका कार्मिकों ने मास्क बांटकर लोगों को काेराेना से बचाव का संदेश दिया

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरपालिका कर्मचारियों की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। ईओ प्रवीण शर्मा ने निर्देशन में रवाना हुई रैली मैन बाजार, आथुना चौक, ठाकुरजी मंदिर, मुरलाई बस्ती, मेहंदीपुर बालाजी, ममता हैंडलूम, सैन भवन से होते हुए निकले पैदल मार्च के दौरान कार्मिकों ने मास्क लगाने, सोशल दूरी रखने आदि की समझाइश की।

इस दौरान पालिका कर्मियों ने वाहन चालकों, राहगीरों आदि को मास्क बांटे व कोरोना जागरूकता स्टीकर चस्पा किए। कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र, फायरमैन अर्जुनसिंह, मनोज सुनील, भंवरलाल, लोकेश, निर्मल, हरिशंकर, राजकुमार, बाबूलाल आदि मौजूद थे।

रतनगढ़. नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा कोरोना जनजागृति रैली निकाली। ईओ भगवानसिंह राठौड़ के निर्देशन में निकाली गई रैली बस स्टैंड, श्रीतालवाले बालाजी मंदिर, गांधी बाल निकेतन स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पहुंची, जहां लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। वरिष्ठ प्रारूपकार पिंटू कुमावत, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, हनुमानराम, जयप्रकाश, भवानीसिंह, अजय कुमार, सुनील भार्गव आदि माैजूद रहे।

सादुलपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन में जागरूकता पैदा करने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के शनिवार विभिन्न वार्डाें में मास्क बांटकर आमजन काे काेराेना के प्रति जागरूक किया। साथ ही नाे मास्क-नाे एंट्री के पाेस्टर चिपकाए गए। ईओ रणजीतराम ने बताया कि पार्षदों के सहयोग से पालिका कर्मचारियों द्वारा वार्डवाइज टीम बनाकर मास्क वितरण किए गए तथा घरों पर स्टीकर चस्पा किए गए।

छापर. नगरपालिका के कोरोना जागरूकता अभियान के तहत पालिका कार्मिकों शनिवार काे ने घर घर जाकर मास्क वितरित किए। ईओ प्रमोद जांगिड़ के निर्देश पर पालिका के कनिष्ठ सहायक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पैदल मार्च मास्क वितरित किए। इस दाैरान मास्क नो एंट्री के स्टीकर भी चिपकाए गए। पालिकाकर्मी आत्माराम शर्मा, नाैरंगलाल, मुकेश चांवरिया, प्रभुराम आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal personnel distributed masks and conveyed a message to the people against rescue


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36josWF

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU