कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरपालिका कर्मचारियों की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। ईओ प्रवीण शर्मा ने निर्देशन में रवाना हुई रैली मैन बाजार, आथुना चौक, ठाकुरजी मंदिर, मुरलाई बस्ती, मेहंदीपुर बालाजी, ममता हैंडलूम, सैन भवन से होते हुए निकले पैदल मार्च के दौरान कार्मिकों ने मास्क लगाने, सोशल दूरी रखने आदि की समझाइश की।
इस दौरान पालिका कर्मियों ने वाहन चालकों, राहगीरों आदि को मास्क बांटे व कोरोना जागरूकता स्टीकर चस्पा किए। कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र, फायरमैन अर्जुनसिंह, मनोज सुनील, भंवरलाल, लोकेश, निर्मल, हरिशंकर, राजकुमार, बाबूलाल आदि मौजूद थे।
रतनगढ़. नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा कोरोना जनजागृति रैली निकाली। ईओ भगवानसिंह राठौड़ के निर्देशन में निकाली गई रैली बस स्टैंड, श्रीतालवाले बालाजी मंदिर, गांधी बाल निकेतन स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पहुंची, जहां लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। वरिष्ठ प्रारूपकार पिंटू कुमावत, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, हनुमानराम, जयप्रकाश, भवानीसिंह, अजय कुमार, सुनील भार्गव आदि माैजूद रहे।
सादुलपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन में जागरूकता पैदा करने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के शनिवार विभिन्न वार्डाें में मास्क बांटकर आमजन काे काेराेना के प्रति जागरूक किया। साथ ही नाे मास्क-नाे एंट्री के पाेस्टर चिपकाए गए। ईओ रणजीतराम ने बताया कि पार्षदों के सहयोग से पालिका कर्मचारियों द्वारा वार्डवाइज टीम बनाकर मास्क वितरण किए गए तथा घरों पर स्टीकर चस्पा किए गए।
छापर. नगरपालिका के कोरोना जागरूकता अभियान के तहत पालिका कार्मिकों शनिवार काे ने घर घर जाकर मास्क वितरित किए। ईओ प्रमोद जांगिड़ के निर्देश पर पालिका के कनिष्ठ सहायक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पैदल मार्च मास्क वितरित किए। इस दाैरान मास्क नो एंट्री के स्टीकर भी चिपकाए गए। पालिकाकर्मी आत्माराम शर्मा, नाैरंगलाल, मुकेश चांवरिया, प्रभुराम आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36josWF
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.