Skip to main content

Posts

कर्मचारियों ने संग्रहालय में चलाया स्वच्छता अभियान

पर्यटक स्वागत केन्द्र, भरतपुर द्वारा राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम उप निदेशक पर्यटन अनिल राठौड, विशाल माथुर, सहायक पर्यटक अधिकारी एवं सदानंद तिवारी, वरि. सहायक द्वारा केवलादेव उद्यान में आए पर्यटकों का अभिनंदन किया और विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11 बजे कार्यालय पर्यटक स्वागत केन्द्र, भरतपुर एवं राजकीय संग्रहालय, भरतपुर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मनाया गया जिसमें राजकीय संग्रहालय, भरतपुर के हेमेन्द्र अवस्थी, संग्रहालयाध्यक्ष एवं अन्य के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए राजकीय संग्रहालय की साफ-सफाई की तथा हमारी ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इसके बाद विभिन्न होटल व्यवसायियों के साथ नवीन पर्यटन नीति 2020 पर चर्चा की गई एवं कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की विभिन्न गाइड लाइन से अवगत कराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Employees run cleanliness campaign in museum from Dainik Bhaskar https:/...

शादीशुदा छोटा बेटा समाज की लड़की भगा ले गया परिजनों के ताने सुन माता-पिता ने फंदा लगा जान दी

शादीशुदा बेटा समाज की एक लड़की को दो दिन पहले भगा ले गया। उसके माता-पिता समाज व रिश्तेदारों के ताने सुन नहीं पाए और रविवार सुबह 9:30 बजे कमरे में हुक से फंदा लगा जान दे दी। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मसूरिया श्रमिकपुरा में रहने वाले विष्णुदत्त सुथार (48) मोटर बॉडी रिपेयरिंग का कार्य करते थे। परिवार में पत्नी मंजू देवी (45) और दो पुत्र और दो बेटियां हैं। बेटों की शादी एक ही घर में हुई है। बेटियों का भी विवाह हो चुका है। घटना के दौरान बड़े बेटे की बहू पीहर गईं हुई थीं। वहीं छोटा बेटा दो दिन पहले की एक लड़की को भगा ले गया। मृतक दंपती पिछले दो दिन से परेशान थे। रविवार सुबह विष्णुदत्त और मंजू फंदे पर लटक गए। परिवार के लोग दोनों को फंदे से उतार कर एमडीएमएच लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरंभिक तौर पर सामने आया है कि मृतक दंपती का छोटा बेटा शादीशुदा होने के बाद भी समाज की एक लड़की के साथ भाग गया। इसी कारण दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस ने दोनों के शव एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया, जहां दोनों की कोविड जांच निगेटिव आने पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ...

जिले की 9 पंचायत समितियों की 97 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव आज

पहले चरण में 9 पंचायत समितियों की 97 ग्राम पंचायतों में चुनाव सोमवार को होंगे। आऊ, बावड़ी, चामू, देचू, लोहावट, मंडोर, केरू, फलोदी, सेखाला पंस की ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। मतदान सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। कुड़ी भगतासनी, झालामंड, सांगरिया, पाल ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच के नाम निर्देशन के आखिरी दिन रुठों को मनाया गया। लूणी की 33 व धवा की 26 ग्राम पंचायतों में 6 अक्टूबर को चुनाव होेंगे। दाेनों पंचायत समितियों की कई ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के चुनाव निर्विरोध हुए। 4 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए बिछी चौसर, कोविड-19 का असर पंचायत चुनाव पर कोविड-19 का असर दिख रहा है। हालांकि प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार में जुट गए हैं। नाम वापसी के दिन रविवार को कई वार्ड पंच पद व सरपंच पद के प्रत्याशियों के नाम वापस करवाए गए। हालांकि एक से ज्यादा जगह पर नामांकन भरने और बाद में नाम वापस लेने से कुछ वार्ड खाली भी रह गए हैं। लूणी विधानसभा क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायत जोधपुर नगर निगम सीमा से सटी हुई हैं। यहां के बाशिंदे आते तो शहर में हैं, लेकिन वोट गांव की सरकार को देते हैं। इनमें क...

दीनदयाल स्मृति मंच ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच भरतपुर की ओर से मनाए जा रहे जयंती सप्ताह समारोह के तहत रविवार को मास्टर हरभान सिंह मार्केट सहयोग नगर में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोरोना वारियर्स डाॅ. सतीश मित्तल, पुलिसकर्मी देवेन्द्र सिंह, सफाईकर्मी बच्चन, जमादार आशा, रामअवध बघेल, गोविन्द अग्रवाल, राहुल खंडेलवाल, गजेन्द्र सैनी का कोरोनाकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप जघीना ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश मंत्री नरेन्द्र गोयल थे। कार्यक्रम का संचालन युवा मंच के प्रदेश प्रवक्ता संतोष चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर नरेन्द्र गोयल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा जो पौधा सन 1950 में जनसंघ के रूप में लगाया था वह आज भाजपा के रूप में प्रफुल्लित होकर देश को व संगठन इतना फल दे रहा है कि चाहे वह धारा 370 हो, चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो, चाहे विदेश नीति हो सभी में सफलता मिल गई है। आगे उनके दिखाए मार्ग से एकात्म मानववाद का रूप प्रखर होगा जो राष्ट्र को एक दिशा की ओर ले जाएगा। Downl...

क्रिएटिविटी से युवा भी भर रहे हौसलों की उड़ान, सोशल मीडिया पर लांच किया योगा द हैप्पीनेस सांग, जीवन में योग का महत्व बताया

अजेय और शौर्य की पहचान रहा भरतपुर भी अब समय के साथ डिजीटल हो रहा है। नई-नई विधाओं के साथ भरतपुर के युवाओं के कदम क्रिएटिविटी की ओर बढ़ रहे हैं। हुनरमंद युवा अपने हौंसलों की उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनकी इस उड़ान को पंख देकर परवान चढ़ाने में मदद कर रहा है। ये युवा अपने हुनर के जरिए भरतपुर का नाम जगत में फैलाने के साथ ही खुद सुर्खियां बटोर रहे हैं। भरतपुर के रहने वाले युवा उमाशंकर, विपिन द्विवेदी, विजय सिंह, जितेन्द्र, शारबी शर्मा की टीम भी ऐसा ही कुछ करती नजर आ रही है। उमाशंकर की टीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर योगा द हैप्पीनेस नाम से वीडियो सांग अपलोड किया है। इनका दावा है कि गाने और मुद्राओं के जरिए योग की महिमा बताने वाला यह पहला सांग है। इस गाने के गीतकार विजयसिंह सरकारी शिक्षक है वहीं उनकी पत्नी इसकी प्रोडयूसर हैं। जबकि उमाशंकर शर्मा व विपिन द्विवेदी इसके डायरेक्टर, सिंगर व म्यूजिक कंपोजर हैं। शारबी शर्मा योग प्रशिक्षक व जितेन्द्र मार्शल आर्ट टीचर हैं। बयाना इलाके के इमलिया कुण्ड व भरतपुर के सूर्या विलास होटल में हुई शूटिंग उमाशंकर ने बताया कि योग क...

अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

उदयमंदिर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उम्मेद उद्यान से 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार बरामद किए हैं। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों एवं हथियारों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि डीएसबी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हथियार सहित कुछ युवक मौजूद हैं। इस पर पुलिस की गठित टीम ने भोपालगढ़ के अरटिया हाल बनाड़ रोड निवासी मंगलसिंह पुत्र कालूसिंह, डोलियावास थाना डांगियावास निवासी भैराराम पुत्र विशनाराम जाट और मंडोर के मगरा पूंजला के कीर्ति नगर निवासी आकाश पुत्र संपतराम पंवार को दस्तयाब किया गया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो बदमाश मंगलसिंह के पास एक अवैध पिस्तौल, भैराराम व आकाश के पास भी एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ अलग-अलग तीन मुकदमे आर्म्स एक्ट में दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी यादव ने बताया कि बदमाश भैराराम के खिलाफ डांगियावास व पीपाड़ शहर में एक...

दोवड़ा में ट्रक जलाया, पुलिस ने चलाई रबड़ की गोलियां, 10 उपद्रवी पकड़े; आज बंद का आह्वान

नेशनल हाइवे पर शिशोद से मोतली मोड़ के बीच अब हालात सुधरते नजर आ रहे हैं। रविवार को हाइवे पर किसी तरह की पथराव की कोई घटना सामने नहीं आई। हाइवे पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा नजर आया। चौथे दिन दोपहर तक हाइवे बहाल नहीं हो सका, सोमवार से हाइवे पूरी तरह से बहाल हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने बातचीत कर स्थिति को क्लियर कर दिया है। वहीं रविवार तड़के तीन बजे रणसागर तालाब के पास उपद्रवियों ने आयशर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसमें आरसीसी​ निर्माण में काम आने वाले लकड़ी की बल्लियां भरी हुई थी। इसके बाद चालक को मौके से भागना पड़ा। सुबह तक यहां पर पथराव करने से स्थिति तनाव पूर्ण रही। पुलिस को उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। रबड़ की गोलियां दागी। दूसरी ओर चैंबर ऑफ काॅमर्स की ओर से रविवार काे सुबह 11 बजे कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपकर व्यापारियों के नुकसान की भरपाई और सुरक्षा दिलाने की मांग रखी। महामंत्री प्रभुलाल पटेल ने बताया कि पिछले तीन दिन से उप्रदवी लूटपाट और आगजनी कर रहे हैं। जिससे व्यापारियों काे कराेड़ाें काे नुकसान हुआ है। इसके कारण साेमवार ...