Skip to main content

जिले की 9 पंचायत समितियों की 97 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव आज

पहले चरण में 9 पंचायत समितियों की 97 ग्राम पंचायतों में चुनाव सोमवार को होंगे। आऊ, बावड़ी, चामू, देचू, लोहावट, मंडोर, केरू, फलोदी, सेखाला पंस की ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। मतदान सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। कुड़ी भगतासनी, झालामंड, सांगरिया, पाल ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच के नाम निर्देशन के आखिरी दिन रुठों को मनाया गया। लूणी की 33 व धवा की 26 ग्राम पंचायतों में 6 अक्टूबर को चुनाव होेंगे। दाेनों पंचायत समितियों की कई ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के चुनाव निर्विरोध हुए।

4 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए बिछी चौसर, कोविड-19 का असर
पंचायत चुनाव पर कोविड-19 का असर दिख रहा है। हालांकि प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार में जुट गए हैं। नाम वापसी के दिन रविवार को कई वार्ड पंच पद व सरपंच पद के प्रत्याशियों के नाम वापस करवाए गए। हालांकि एक से ज्यादा जगह पर नामांकन भरने और बाद में नाम वापस लेने से कुछ वार्ड खाली भी रह गए हैं।

लूणी विधानसभा क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायत जोधपुर नगर निगम सीमा से सटी हुई हैं। यहां के बाशिंदे आते तो शहर में हैं, लेकिन वोट गांव की सरकार को देते हैं। इनमें कुड़ी भगतासनी, सांगरिया, झालामंड और पाल गांव शामिल है। जोधपुर के लूणी की 33 ग्राम पंचायत पर चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में कुल 1 लाख 74 हजार 200 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं धवा की 26 ग्राम पंचायत पर चुनाव होंगे। इसमें कुल 81 हजार 347 मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं।

धींगाणा में पंच-सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
लूणी तहसील की नवसृजित ग्राम पंचायत धींगाणा में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। यहां पर पुनर्गठन के बाद पहली बार पूरी ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुनाव हुआ। यहां पर सरपंच बीरबलराम, वार्ड नंबर एक से सुखी, वार्ड नंबर दो से बाबूलाल, वार्ड नंबर तीन से नारायणलाल, वार्ड नंबर चार से मंगली देवी वार्ड नंबर पांच से सोहनलाल पटेल को वार्ड पंच बनाया गया।

शहर से सटी 4 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी के बाद यह है स्थिति

सांगरिया
सांगरिया ग्राम पंचायत में कुल 43 वार्ड है। नाम वापसी के अंतिम दिन रविवार को 43 में से 21 वार्ड में निर्विरोध पंच चुने गए। वहीं एक से ज्यादा जगह पर नाम भरकर वापस लेने के बाद 6 वार्ड पूरी तरह खाली रह गए। अब 6 अक्टूबर को होने वाले चुनाव 16 वार्ड के पंच के लिए होंगे। इन 16 के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। सांगरिया में कुल 13 हजार 580 मतदाता वोट डालेंगे। सरपंच के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में थे, उसमें से 4 ने नाम वापस ले लिया। अब सरपंच पद का मुकाबला लक्ष्मण चौधरी, कैलाश कुमार, जवाहर सिंह, तेजाराम के बीच होगा।

पाल
पाल ग्राम पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। इन 15 में से नाम वापसी के अंतिम दिन 5 वार्ड में निर्विरोध पंच चुने गए हैं। ग्राम पंचायत के 1, 5, 10, 11 और 15 में निर्विरोध चुनाव हो गया। अब चुनाव 10 वार्ड पंच के लिए होंगे। पाल ग्राम पंचायत में कुल 17 हजार 655 मतदाता है। इधर, सरपंच पद के लिए 7 ने फॉर्म भरा था। अंतिम दिन एक गणपतराम ने नामांकन वापस ले लिया। अब 6 उम्मीदवार गुमानाराम, गुमानाराम देवासी, भल्लाराम, भल्लाराम, भागीरथ देवासी और महेंद्र चौधरी के बीच मुकाबला होगा।

कुड़ी भगतासनी
कुडी भगतासनी ग्राम पंचायत में कुल 75 वार्ड हैं। इनमें कुल 148 फॉर्म भरे गए थे। 14 आवेदन पत्र खारिज करने के बाद 134 बचे। अंतिम दिन 23 ने नाम वापस ले लिया। 75 में से 39 वार्ड में निर्विरोध पंच चुने गए। अब 27 वार्ड में चुनाव होंगे। इन पर करीब 71 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं 9 वार्ड खाली रह गए। एक मतदाता ने 7 जगह से नामांकन भरा। 1 जगह चुनी गई।

कुड़ी भगतासनी ग्राम पंचायत में कुल 25 हजार 802 मतदाता वोट डालेंगे। इधर, सरपंच पद के कुल 25 फॉर्म भरे गए। इसमें 4 खारिज हो गए। अंतिम दिन 6 ने नाम वापस ले लिया। अब 15 प्रत्याशी अजय गोस्वामी, उदाराम बेनीवाल, गोविंद सिंह शेखावत, चंद्रलाल खावा, जोगेंद्र सिंह, दिनेश, देवी सिंह सिसोदिया, धर्मेंद्र काला, नरेश भटनागर, प्रताप सिंह, प्रदीप गुर्जर, प्रेम सिंह चंपावत, मनोहर सिंह, रुस्तमपाल सिंह चौहान, सत्यनारायण पालीवाल के बीच मुकाबला होगा।

झालामंड
ग्राम पंचायत झालामंड में सरपंच पद के लिए नाम वापसी के बाद में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हालाकि मुख्य मुकाबला दो उम्मीदवारों के बीच में ही है। झालामंड ग्राम पंचायत में 17 वार्ड में से 12 वार्ड में निर्विरोध पंच चुने गए हैं। अब 4 वार्डों में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। एक वार्ड में पंच के लिए आवेदन नहीं भरा गया हैं।

सरपंच के लिए घेवरराम, छैलाराम, नारायणसिंह, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मणदास, लक्ष्मीनारायण, किशनसिंह, सोहनराम अपना भाग्य अाजमा रहे हैं। खास बात यह है कि झालामंड ग्राम पंचायत में सरपंच के उम्मीदवार दादा, पोता, पुत्र चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। छौलाराम पुत्र हेमाराम दादा, घेरवराम पुत्र छैलाराम बेटा, राजेंद्र कुमार पुत्र घेवराराम पोता तीनों ही आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First phase elections in 97 gram panchayats of 9 panchayat samitis of the district today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3idt03f

Comments

Popular posts from this blog

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:उदयपुर की तरह अमरावती में भी नूपुर शर्मा सपोर्टर का गला काटा; कप्तान बुमराह का पहले ही टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड https://ift.tt/97tcPEf

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N0FOEMb

Ranji Final Live: Wadkar Solid But Vidarbha Face Daunting Task vs Mumbai

MUM vs VID, Ranji Trophy Final Day 5 Live Updates : Vidarbha showed grit and resilience to push the Ranji Trophy final into the fifth and final day, reaching 248 for five in an improbable chase of 538 runs at the Wankhede Stadium. At Stumps, Akshay Wadkar (56*) and Harsh Dubey (11*) remained unbeaten at the crease. Mumbai star batter Shreyas Iyer will take the field on Thursday after back trouble kept him out of action on the penultimate day. Mumbai are five wickets away from clinching a record-extending 42nd Ranji Trophy title. Here are the Live Updates of Day 5 of the Ranji Trophy final between Mumbai and Vidarbha from NDTV Sports-Cricket https://ift.tt/8ENzoqZ

"My Wife Was Unconscious": Wasim Akram Shares Scary 'Chennai Airport Tale'

One of the finest pace bowlers in the history of cricket, Wasim Akram is a name that needs no introduction in the cricketing spectrum. The former Pakistan speedster enjoys a great fan following all across the world. But, if there's one country where Akram is loved the most after Pakistan, it would arguably be India. It was this love for the cricketer that saw his late wife receive urgent medical treatment in 2009, and Akram couldn't me more thankful to the Indian people. In a chat with Sportstar , Akram revealed a chilling tale from 2009 when his flight had to land in Chennai but the cricketer and his wife didn't have visas for the country. Akram revealed how his wife was unconscious when the flight landed, and the medical team there took her to a hospital despite them not having valid visas. "I was flying to Singapore with my late wife and there was a stop in Chennai for refueling. When he landed, she was unconscious, I was crying and people recognized me at the a...