उदयमंदिर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उम्मेद उद्यान से 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार बरामद किए हैं। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों एवं हथियारों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि डीएसबी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हथियार सहित कुछ युवक मौजूद हैं। इस पर पुलिस की गठित टीम ने भोपालगढ़ के अरटिया हाल बनाड़ रोड निवासी मंगलसिंह पुत्र कालूसिंह, डोलियावास थाना डांगियावास निवासी भैराराम पुत्र विशनाराम जाट और मंडोर के मगरा पूंजला के कीर्ति नगर निवासी आकाश पुत्र संपतराम पंवार को दस्तयाब किया गया।
पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो बदमाश मंगलसिंह के पास एक अवैध पिस्तौल, भैराराम व आकाश के पास भी एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ अलग-अलग तीन मुकदमे आर्म्स एक्ट में दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी यादव ने बताया कि बदमाश भैराराम के खिलाफ डांगियावास व पीपाड़ शहर में एक-एक तो मंगलसिंह के खिलाफ मंडोर में एक प्रकरण पूर्व में दर्ज है। पुलिस अब तीनों से मिले हथियार को लेकर पूछताछ कर रही है। बदमाशों को पकड़ने में एसआई छत्तूसिंह, एएसआई जगदीश व नरेंद्रसिंह, हैड कांस्टेबल बीजाराम व बाबूलाल, कांस्टेबल कन्हैयाराम, किशोर व श्यामलाल सहित स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल पुखराज तथा कांस्टेबल देवराम व ओमाराम शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWYgar
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.