Skip to main content

अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

उदयमंदिर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उम्मेद उद्यान से 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार बरामद किए हैं। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों एवं हथियारों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि डीएसबी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हथियार सहित कुछ युवक मौजूद हैं। इस पर पुलिस की गठित टीम ने भोपालगढ़ के अरटिया हाल बनाड़ रोड निवासी मंगलसिंह पुत्र कालूसिंह, डोलियावास थाना डांगियावास निवासी भैराराम पुत्र विशनाराम जाट और मंडोर के मगरा पूंजला के कीर्ति नगर निवासी आकाश पुत्र संपतराम पंवार को दस्तयाब किया गया।

पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो बदमाश मंगलसिंह के पास एक अवैध पिस्तौल, भैराराम व आकाश के पास भी एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ अलग-अलग तीन मुकदमे आर्म्स एक्ट में दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी यादव ने बताया कि बदमाश भैराराम के खिलाफ डांगियावास व पीपाड़ शहर में एक-एक तो मंगलसिंह के खिलाफ मंडोर में एक प्रकरण पूर्व में दर्ज है। पुलिस अब तीनों से मिले हथियार को लेकर पूछताछ कर रही है। बदमाशों को पकड़ने में एसआई छत्तूसिंह, एएसआई जगदीश व नरेंद्रसिंह, हैड कांस्टेबल बीजाराम व बाबूलाल, कांस्टेबल कन्हैयाराम, किशोर व श्यामलाल सहित स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल पुखराज तथा कांस्टेबल देवराम व ओमाराम शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 crooks arrested with illegal weapons


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWYgar

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU