क्रिएटिविटी से युवा भी भर रहे हौसलों की उड़ान, सोशल मीडिया पर लांच किया योगा द हैप्पीनेस सांग, जीवन में योग का महत्व बताया
अजेय और शौर्य की पहचान रहा भरतपुर भी अब समय के साथ डिजीटल हो रहा है। नई-नई विधाओं के साथ भरतपुर के युवाओं के कदम क्रिएटिविटी की ओर बढ़ रहे हैं। हुनरमंद युवा अपने हौंसलों की उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनकी इस उड़ान को पंख देकर परवान चढ़ाने में मदद कर रहा है। ये युवा अपने हुनर के जरिए भरतपुर का नाम जगत में फैलाने के साथ ही खुद सुर्खियां बटोर रहे हैं।
भरतपुर के रहने वाले युवा उमाशंकर, विपिन द्विवेदी, विजय सिंह, जितेन्द्र, शारबी शर्मा की टीम भी ऐसा ही कुछ करती नजर आ रही है। उमाशंकर की टीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर योगा द हैप्पीनेस नाम से वीडियो सांग अपलोड किया है। इनका दावा है कि गाने और मुद्राओं के जरिए योग की महिमा बताने वाला यह पहला सांग है।
इस गाने के गीतकार विजयसिंह सरकारी शिक्षक है वहीं उनकी पत्नी इसकी प्रोडयूसर हैं। जबकि उमाशंकर शर्मा व विपिन द्विवेदी इसके डायरेक्टर, सिंगर व म्यूजिक कंपोजर हैं। शारबी शर्मा योग प्रशिक्षक व जितेन्द्र मार्शल आर्ट टीचर हैं।
बयाना इलाके के इमलिया कुण्ड व भरतपुर के सूर्या विलास होटल में हुई शूटिंग
उमाशंकर ने बताया कि योग का सीधा संबंध तप, प्रकृति व शांति से है। ऐसे में बयाना के इमलिया गांव के पास सिद्धस्थली पर बहने वाले प्राकृतिक पहाड़ी झरने की लोकेशन तथा राजस्थानी स्थापत्य कला को दिखाने के लिए भरतपुर के सूर्या विलास होटल को शूटिंग के लिए चुना गया। गाने में योग व मार्शल आर्ट शिक्षक जितेन्द्र शर्मा व शारबी शर्मा के नेतृत्व में टीम ने इमलिया कुंड पर बैकग्राउंड में झरने के साथ चट्टानों पर योग की बेहद कठिन मुद्राओं को दर्शाया है।
वीडियो में जहां योगासन बताए हैं वहीं खूबसूरत प्रकृति का अच्छे एंगलों से फिल्मांकन किया गया है। इसी तरह सूर्या विलास होटल में भी हुआ पिक्चराइजेशन भी गजब का अहसास दिला रहा है। सांग में 15 से अधिक योगासनों के बारे में बताया गया है। योग टीम में साक्षी, निशांत शर्मा, प्रशांत आदि ने भी सहयोगी की भूमिका निभाई।
ऐसे बना सांग
बकौल, उमाशंकर भरतपुर के रहने वाले सरकारी शिक्षक विजय सिंह ने योग के ऊपर एक गीत लिखा था। विजयसिंह उनके पास आए और इस गीत को वीडियो सांग के रुप में बनाने का प्रस्ताव दिया। इस पर उन्होंने अपने सहयोगी ग्वालियर निवासी विपिन के. द्विवेदी और जितेन्द्र व शारबी शर्मा आदि से चर्चा की और वीडियो सांग बनाना तय हो गया। उमाशंकर बताते हैं कि अब साइंटिस्ट भी मानने लगे हैं कि योग से शरीर निरोगी रहता है और जीवन में खुशहाली आती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jfe4mU
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.