Skip to main content

Posts

बाल दिवस पर बच्चों ने ली कानूनी जानकारी

बाड़मेर. बाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैनल अधिवक्ता नवलकिशोर लीलावत ने अनुसूचित जाति जनजाति तथा कमजोर तबके के बालक- बालिकाओं को महिला थाने का निरीक्षण करा कानूनी जानकारी दी। एडवोकेट लीलावत ने बताया कि बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने समानता लाने के भाव से उन्हें बाल दिवस पर जागरूक किया गया। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक भभूतसिह राठौड़, हैड कांस्टेबल चुतराराम नामा, कांस्टेबल कविता चौधरी,समाजसेवी शंकराराम लोहार, पोकर मेघवाल, रमेशकुमार वैष्णव उपस्थित रहे। बाड़मेर. स्थानीय अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर भीखाराम प्रजापत की अध्यक्षता, कमिश्नर नगर परिषद बाड़मेर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसरदान रतनू, एडीइओ जेतमाल सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संयोजिका अनिता चौधरी प्रिंसिपल थीं। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नवीन सिंघल, कमल सिंह रानी गांव, शांति चौधरी, सरोज चंदेल उषा चौधरी, धर्मेश बोहरा, गोपाल सिं...

शिक्षक बने भामाशाह, छात्रहित में कम्प्यूटर सैट भेंट

बाड़मेर. राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीबडा में कार्यरत शिक्षकों ने भामाशाह बन अभिनव पहल करते हुए विद्यालय-छात्र-शिक्षा हित में कम्प्यूटर शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से कम्प्यूटर सैट भेंट किया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कल्लाराम बेनीवाल, शिक्षक मुल्तानसिंह तंवर व शिक्षिका विमला चौधरी की ओर से ४५ हजार की सहयोग राशि से कम्प्यूटर एवं टेबल सैट भेंट किया गया। प्रधानाध्यापक पुष्पा चौधरी ने भामाशाह शिक्षकों का आभार जताया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा ने शिक्षकों की पहल को सभी के लिए अनुकरणीय बताया। वहीं अध्यापकों की इस पहल का ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी स्वागत किया है। उनके अनुसार कम्प्यूटर मिलने से बच्चे कम्प्यूटर का ज्ञान सीख पाएंगे। अध्यापकों ने बच्चों से कम्प्यूटर शिक्षा की महत्ता बताते हुए ज्ञान सीखने की अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल बृजवाल, संतोष धारू, नरेंद्र मेवाड़ा, प्रकाशचन्द चौधरी, नारायण राम टेलर, अध्यापक घनश्यामदास सिंगारिया, घनश्याम नवल, मनोज कुमार सैन, टीकमाराम चौधरी, अचलाराम दर्जी आदि उपस्थित रहे। source https://www.patrika.com/barmer-n...

हादसे ने दिया ताउम्र का दर्द, लाइलाज बीमारी ने बना दिया लाचार

बाड़मेर. गाड़ी चला कर परिवार की गुजारा करने वाले रावतसर निवासी जगदीशगिरी की खुशियों को एक हादसे ने एेसा लील लिया कि अब चारपाई पकड़ ली। करीब आठ साल पहले पेड़ से गिरने पर रीढ़ की हड्डी टूट तो जिंदगी की बदल गई। अहमदाबाद, जोधपुर और बाड़मेर में इलाज के बाद भी बीमारी लाइलाज होने से उसने चारपाई पकड़ ली। इसके बाद परिवार का पेट पालना मुश्किल हो रहा है। जरूरत है तो मददगारों की जो उसके परिवार के पालन-पोषण में सहायता कर सके। ग्राम पंचायत रावतसर निवासी पैंतीस वर्षीय जगदीशगिरी पुत्र भवरगिरी पिछले आठ सालों से चारपाई पर जिंदगी जी रहा है। दरअसल जगदीशगिरी आठ साल पूर्व खेजड़ी पर चढक़र बकरियों के लिए लूंक (हरा चारा) काट रहा था, उसी दौरान उसका पैर फिसलने से नीचे गिरा जिससे रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसके बाद उसके परिजन उसके अहमदाबाद, जोधपुर, बाड़मेर सहित कई जगह इलाज के लिए ले गए, जहां ढाई-तीन लाख रुपए खर्च हुए लेकिन चिकित्सकों नेे कहा दिया कि अब जगदीश चल-फिर नहीं पाएगा। उसके बाद से वह चारपाई पर जिंदगी जी रहा है। माता-पिता अलग रह रहे जगदीश के परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं जिनके लिए दो वक्त की रोटी का प्रबं...

जम्मू कश्मीर में फारुक को लगने लगा है डर,:अब्दुल्ला का उमड़ा पाकिस्तान प्रेम, बोले चीन से बात कर सकते हैं तो पाकिस्तान से क्यों नहीं

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nmIoR3

NZ vs AUS: Australia Secure Maiden T20 World Cup Title By Outclassing New Zealand In Final

Australia clinched their maiden T20 World Cup title, crushing New Zealand by eight wickets in the final at the Dubai International Stadium on Sunday. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/nz-vs-aus-australia-secure-maiden-t20-world-cup-title-by-outclassing-new-zealand-in-final-2610944#rss-sports-cricket