बाड़मेर. राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीबडा में कार्यरत शिक्षकों ने भामाशाह बन अभिनव पहल करते हुए विद्यालय-छात्र-शिक्षा हित में कम्प्यूटर शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से कम्प्यूटर सैट भेंट किया।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कल्लाराम बेनीवाल, शिक्षक मुल्तानसिंह तंवर व शिक्षिका विमला चौधरी की ओर से ४५ हजार की सहयोग राशि से कम्प्यूटर एवं टेबल सैट भेंट किया गया। प्रधानाध्यापक पुष्पा चौधरी ने भामाशाह शिक्षकों का आभार जताया।
साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा ने शिक्षकों की पहल को सभी के लिए अनुकरणीय बताया। वहीं अध्यापकों की इस पहल का ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी स्वागत किया है। उनके अनुसार कम्प्यूटर मिलने से बच्चे कम्प्यूटर का ज्ञान सीख पाएंगे। अध्यापकों ने बच्चों से कम्प्यूटर शिक्षा की महत्ता बताते हुए ज्ञान सीखने की अपील की।
इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल बृजवाल, संतोष धारू, नरेंद्र मेवाड़ा, प्रकाशचन्द चौधरी, नारायण राम टेलर, अध्यापक घनश्यामदास सिंगारिया, घनश्याम नवल, मनोज कुमार सैन, टीकमाराम चौधरी, अचलाराम दर्जी आदि उपस्थित रहे।
source https://www.patrika.com/barmer-news/teacher-became-bhamashah-computer-set-presented-in-student-interest-7173394/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.