Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तथा उनकी पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का आज निधन हो गया ( पति और पत्नी दोनों का 1 ही दिन )

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का निधन हो गया है. उनका निधन सुबह 10.51 पर हुआ ।  जानकारी के अनुसार शुभ्रा मुखर्जी कुछ दिनों से बीमार थीं ।   सात अगस्त को उन्हे बीमारी  के चलते दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था ।  अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि शुभ्रा मुखर्जी को श्वास संबंधी परेशानी है.उन्होंने ये भी बताया था कि राष्ट्रपति की पत्नी दिल की मरीज हैं. उन्हें आईसीयू में रखा गया था पहले की पत्नी का निधन हुआ और शाम को पूर्व राष्ट्पति  प्रणव मुखर्जी का।   एक ही दिन में दोनों का निधन हो गया। 

कोरोना संकट का गहरा असर, जून तिमाही की GDP में 23.9% की ऐतिहा​सिक गिरावट

  जून तिमाही में दो महीने यानी अप्रैल और मई में लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप रही है और जून में भी इसमें थोड़ी ही रफ्तार मिल पाई. इस वजह से रेटिंग एजेंसियों ने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि जून तिमाही के जीडीपी में 16 से 25 फीसदी की गिरावट आ सकती है. कोरोना संकट की वजह से अप्रैल से जून की इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट आई है. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल से जून तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी कर दिये हैं.   थोड़ी देर पहले आए कोर सेक्टर के आंकड़ों ने भी निराश किया है. जुलाई महीने में आठ इंडस्ट्री के उत्पादन में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही में स्थिर कीमतों पर यानी रियल जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपये की रही है, जबकि ​पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 35.35 लाख करोड़ रुपये की थी. इस तरह इसमें 23.9 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले साल इस दौरान जीडीपी में 5.2 फीसदी की बढ़त हुई थी.  गिरावट की वजह गौरतलब है ...

रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हे।

  सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती सीबीआई की 9 घंटों की पूछताछ के बाद DRDO गेस्ट हाउस से मुंबई पुलिस के साथ घर निकली हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आज उन्हीं सवालों को दोहराया है, जो रिया से पिछले दो दिन से पूछे जा रहे हैं. इसी के साथ फेस एनालिसिस करने के लिए भी एक ऑफिसियल को बैठाया गया था, जो उनके हावभाव पर ध्यान दे रहा था. खबर ये भी है कि कई सवालों जैसे ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती असहज हुई थीं. रिया से सीबीआई की पूछताछ का सोमवार को चौथ दिन था. रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस से निकलकर मुंबई के संताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. ये दूसरी बार है जब रिया पुलिस स्टेशन गई हैं. माना जा रहा है कि वे मीडिया के खिलाफ एक और FIR दर्ज करवाने पहुंची हैं. इससे पहले उन्होंने एक लिखित शिकायत मीडिया के लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई थी . Thanks, Khati Groups

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee का 84 साल की उम्र में प्रणव मुखर्जी का आज निधन हो गया .

  भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी. पिछले कई दिनों से बड़े डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे थे, लेकिन लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई थी. जिसके बाद सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. 84 साल के प्रणब मुखर्जी साल 2012 में देश के राष्ट्रपति बने थे, 2017 तक वो राष्ट्रपति रहे. साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. . प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी हाल ही में ब्रेन सर्जरी की गई थी. प्रणब मुखर्जी को खराब स्वास्थ्य के कारण 10 अगस्त को दिल्ली के RR अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद सर्जरी की गई थी, इसी वक्त उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि प्रध...

Sushant Singh Case तीसरे दिन CBI के सवाल! रिया क्यों परेशान?

  सुशांत की मौत का रहस्य तलाशने में जुटी सीबीआई ताबड़तोड़ पूछताछ कर रही है. आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती से अबतक तीन दिन में 26 घंटे लंबी पूछताछ हो चुकी है. खबर है कि इन तीन दिनों में सीबीआई के कुछ सवालों से रिया बेहद परेशान हो गई हैं. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 28 अगस्त को पूछताछ शुरू की थी. पहले दिन रिया ने सीबीआई के सवालों का सहजता से जवाब दिया लेकिन जैसे जैसे पूछताछ आगे बढ़ी सवाल तीखे होते गए. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सीबीआई के कई सवालों का जवाब देने में लड़खड़ा गईं. सुशांत सिंह राजपूत के दिल में राज करने वाली रिया के लिए मुश्किल वक्त शुरू हो चुका है. Riya Chakravarti talks about a married marriage and quarrel? These  questions asked in 11 hours |  रिया चकव्रती ने कुबूली शादी और झगड़े की बात?  Thanks Khati Group

सुशांत केस में बहन प्रियंका-मीतू से सीबीआई कर सकती है पूछताछ, रिया से भी होगा सामना

  मालूम हो कि मीतू सिंह ही सुशांत के साथ 8 से 13 जून तक थीं. ऐसे में मीतू से इन दिनों क्या हुआ और सुशांत के बारे में पूछा जाएगा. इसके अलावा मीतू का सामना सिद्धार्थ पिठाने, दिपेश और नीरज से भी करवाया जाएगा. रिया की बात करें तो उन्होंने सुशांत की बहन प्रियंका पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने नशे में एक्ट्रेस से दुर्व्यवहार किया था. इस बारे में प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ से पूछताछ होगी.  सुशांत मामले में पूछताछ का सिलसिला जारी है. तीन दिन से लगातार रिया चक्रवर्ती से एक्टर के बारे में पूछताछ की जा रही है. अब सीबीआई ने फैसला किया है कि वे सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और प्रियंका के पति सिद्धार्थ से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर रिया चक्रवर्ती को भी उनके सामने लाया जाएगा.  मालूम हो कि मीतू सिंह ही सुशांत के साथ 8 से 13 जून तक थीं. ऐसे में मीतू से इन दिनों के घटनाक्रम के बारे में पूछा जाएगा. इसके अलावा मीतू का सामना सिद्धार्थ पिठानी, दिपेश और नीरज से भी करवाया जा सकता है. रिया की बात करें तो उन्होंने सुशांत की बहन प्रियंका पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने नशे...

सवालों के चक्रव्यूह में रिया, 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने कल फिर किया तलब

  शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी. उस दिन 10 घंटे तक उन्होंने सीबीआई के सवालों का जवाब दिया था. इसके बाद शनिवार को रिया से 7 घंटे पूछताछ हुई. वहीं रविवार को 9 घंटे तक वे सीबीआई के सवालों का जवाब देती रहीं.  सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंस गई हैं. मुंबई पुलिस और ईडी की पूछताछ के बाद अब सीबीआई भी एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ कर रही है. सीबीआई कई घंटो तक रिया से सवाल-जवाब करती रहती है. अगर आकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि सिर्फ तीन दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है. CBI ने उन्हें कल फिर से तलब किया है.  रिया से तीन दिन में 26 घंटे पूछताछ शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी. उस दिन 10 घंटे तक उन्होंने सीबीआई के सवालों का जवाब दिया था. इसके बाद शनिवार को रिया से 7 घंटे पूछताछ हुई. वहीं रविवार को 9 घंटे तक वे सीबीआई के सवालों का जवाब देती रहीं. ऐसे में तीन दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है.बताया जा रहा है कि सोमवार को फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ऐसे में पूछत...

6 Highest Paid News Anchors In India in 2020

  Journalism and news anchoring is no longer the road less taken in India. With several prominent news journalists like Arnab Goswami, Ravish Kumar, Sudhir Chaudhary, Anjana Om Kashyap and others, becoming a household name, more and more young minds of India want to pursue their dream of etching their name in this prestigious list. Gone were the days when journalism was not considered a well paying jobs as opposed to conventional means of occupation like engineering, medical sciences, architect, etc. You will be surprised to know that these above mentioned news anchors and presenters are making fortune in the field of journalism. If you wish to pursue your dream of becoming a journalist, this list of ‘highest paid news anchors in India’ will inspire you to pull up your socks. 1. Arnab Goswami (Earning: Approx 12 crore per annum) Arnab Goswami is another popular English news presenter in India who became famous for his one-liner ‘the nation wants to know’. After working as an E...

रात में डिनर से लेकर सुशांत के सुबह जूस पीने तक, चश्मदीदों ने CBI को बताई पूरी कहानी

सीबीआई को शक है कि अगर सुशांत की हत्या हुई तो इन चार लोगों को इसकी जानकारी होगी और अगर इसे सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई है तो इनमें से कम से कम एक शख्स जरूर साजिश में शामिल रहा होगा और अगर ये खुदकुशी थी तो वे इसके कारण से अवगत हो सकते हैं। मौत से कुछ घंटे पहले सुशांत सिंह राजपूत ने खाना छोड़ दिया था, बस जूस ही लिया और ज्यादा वक्त अपने कमरे में ही बिताया. सूत्रों के मुताबिक ये सब चश्मदीदों ने सीबीआई को अपने शुरुआती बयानों में बताया। 14 जून को एक्टर के पॉश बांद्रा स्थित घर पर क्या हुआ, इस पर पूछताछ के लिए एजेंसी ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और एक्टर के स्टाफ में शामिल रहे नीरज, केशव और दीपेश सावंत को समन किया. क्रिएटिव डिजाइनर सिद्धार्थ की एक्टर के दोस्त के नाते फ्लैट में साथ ही रिहाइश थी. चारों को केस में अहम गवाह की तरह लिया जा रहा है. एक्टर के निजी हेल्पर नीरज से आठ दिन, सिद्धार्थ से सात दिन, हाउसकीपर दीपेश से पांच दिन और कुक केशव से चार दिन से अधिक समय से पूछताछ हो रही है। सीबीआई को शक है कि अगर सुशांत की हत्या हुई तो इन चार लोगों को इसकी जानकारी होगी और ...

पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचीं रिया, 10 घंटे चली सीबीआई की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 8वां दिन है. जांच के 8वें दिन सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया. अब रिया से पूछताछ खत्म हो गई है. रिया चक्रवर्ती CBI के DRDO ऑफिस से निकल चुकी हैं. रिया से ये पूछताछ करीब 10 घंटे चली. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 14 घंटे पूछताछ की थी. गुरुवार को ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी.