Skip to main content

सवालों के चक्रव्यूह में रिया, 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने कल फिर किया तलब

 

शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी. उस दिन 10 घंटे तक उन्होंने सीबीआई के सवालों का जवाब दिया था. इसके बाद शनिवार को रिया से 7 घंटे पूछताछ हुई. वहीं रविवार को 9 घंटे तक वे सीबीआई के सवालों का जवाब देती रहीं. 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंस गई हैं. मुंबई पुलिस और ईडी की पूछताछ के बाद अब सीबीआई भी एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ कर रही है. सीबीआई कई घंटो तक रिया से सवाल-जवाब करती रहती है. अगर आकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि सिर्फ तीन दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है. CBI ने उन्हें कल फिर से तलब किया है. 

रिया से तीन दिन में 26 घंटे पूछताछ

Mahesh Bhatt opens up on his viral pics with Rhea Chakraborty | Hindi Movie  News - Bollywood - Times of India

शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी. उस दिन 10 घंटे तक उन्होंने सीबीआई के सवालों का जवाब दिया था. इसके बाद शनिवार को रिया से 7 घंटे पूछताछ हुई. वहीं रविवार को 9 घंटे तक वे सीबीआई के सवालों का जवाब देती रहीं. ऐसे में तीन दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है.बताया जा रहा है कि सोमवार को फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ऐसे में पूछताछ के घंटे भी बढ़ेंगे और एक्ट्रेस की मुश्किल भी बढ़ती दिखेगी.

वैसे इन तीन दिनों में सीबीआई ने रिया से कई सवाल पूछे हैं. रविवार को सीबीआई का पूरा ध्यान ड्रंग एंगल पर था. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रिया से कई बार पूछा कि क्या कभी सुशांत को ड्रग की ओवरडोज दी गई थी या नहीं. सिर्फ यही नहीं, सवाल तो ये भी पूछे गए कि आखिर आठ जून को रिया,सुशांत का घर छोड़ क्यों चली गई थीं. सीबीआई ये समझने की कोशिश कर रही है कि जब सुशांत की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, फिर भी रिया ने उनका घर क्यों छोड़ा था.

कई सवाल बार-बार पूछे गए

वहीं इन दिनों की पूछताछ में रिया से सुशांत की सेहत को लेकर भी कई सवाल पूछे गए हैं. रिया से पूछा गया है कि उन्हें कब अहसास हुआ था कि सुशांत को कोई मानसिक दिक्कत है? सुशांत को पहली बार डॉक्टर को कब दिखाया गया था? सुशांत को दवाइयां कौन दिया करता था? सुशांत के डॉक्टर बार-बार क्यों बदले गए थे?

मालूम हो कि ये सभी वो सवाल हैं जो रिया से तीनों दिन पूछे गए हैं. कई सवाल तो ऐसे भी हैं जो उन से रोज पूछे गए हैं. इसका कारण ये बताया जा रहा है कि सीबीआई देखना चाहती है कि रिया अपने बयानों पर कायम रहती हैं या फिर नहीं.

रिया चक्रवर्ती

Thanks. 

Khati Groups. 


Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU