सुशांत की मौत का रहस्य तलाशने में जुटी सीबीआई ताबड़तोड़ पूछताछ कर रही है. आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती से अबतक तीन दिन में 26 घंटे लंबी पूछताछ हो चुकी है. खबर है कि इन तीन दिनों में सीबीआई के कुछ सवालों से रिया बेहद परेशान हो गई हैं. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 28 अगस्त को पूछताछ शुरू की थी. पहले दिन रिया ने सीबीआई के सवालों का सहजता से जवाब दिया लेकिन जैसे जैसे पूछताछ आगे बढ़ी सवाल तीखे होते गए. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सीबीआई के कई सवालों का जवाब देने में लड़खड़ा गईं. सुशांत सिंह राजपूत के दिल में राज करने वाली रिया के लिए मुश्किल वक्त शुरू हो चुका है.
Riya Chakravarti talks about a married marriage and quarrel? These questions asked in 11 hours |
रिया चकव्रती ने कुबूली शादी और झगड़े की बात?
Thanks
Khati Group
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.