Skip to main content

Posts

लापता युवक को जमीन खा गई या पाकिस्तान निगल गया?

लापता युवक को जमीन खा गई या पाकिस्तान निगल गया? दौलत शर्मा चौहटन (ूूबाड़मेर)पत्रिका. चौहटन क्षेत्र के एक युवक को जमीन खा गई या पाकिस्तान निगल गया? परिवार के लोगों का कहना है कि बॉर्डर क्रास गया। बीएसएफ अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कह पाई है और पुलिस गुमशुदा की तलाश में है। ढाई माह पहले सरहदी गांव कुम्हारों का टीबा (सज्जन का पार) पुलिस थाना बीजराड़ से लापता हुए सत्रह वर्षीय नाबालिग गेमराराम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। चार नवम्बर की आधी रात को सरहद से सटे कुम्हारों का टीबा गांव से लापता हुआ है। गेमराराम के परिजनों को उनके पड़ौसी छगनाराम पुत्र टीकमाराम गुरु ने उसी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच उसके घर आने की जानकारी उसी वक्त दी थी, लेकिन छगनलाल के घर से निकलने के बाद गेमराराम कहां लापता हुआ इसका कोई अंदेशा नहीं लगा है। 16 नवंबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगी आसपास के गांवों और रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद परेशान परिजनों ने सोलह नवंबर को बीजराड़ पुलिस थाना में गेमराराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन उसके बाद पुलिस भी उसका सुराग नहीं ढूंढ पाई। पुलिस और सुरक्षा बल से गुहार ग...