Skip to main content

लापता युवक को जमीन खा गई या पाकिस्तान निगल गया?

लापता युवक को जमीन खा गई या पाकिस्तान निगल गया?
दौलत शर्मा
चौहटन (ूूबाड़मेर)पत्रिका.
चौहटन क्षेत्र के एक युवक को जमीन खा गई या पाकिस्तान निगल गया? परिवार के लोगों का कहना है कि बॉर्डर क्रास गया। बीएसएफ अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कह पाई है और पुलिस गुमशुदा की तलाश में है।
ढाई माह पहले सरहदी गांव कुम्हारों का टीबा (सज्जन का पार) पुलिस थाना बीजराड़ से लापता हुए सत्रह वर्षीय नाबालिग गेमराराम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। चार नवम्बर की आधी रात को सरहद से सटे कुम्हारों का टीबा गांव से लापता हुआ है। गेमराराम के परिजनों को उनके पड़ौसी छगनाराम पुत्र टीकमाराम गुरु ने उसी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच उसके घर आने की जानकारी उसी वक्त दी थी, लेकिन छगनलाल के घर से निकलने के बाद गेमराराम कहां लापता हुआ इसका कोई अंदेशा नहीं लगा है।
16 नवंबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगी
आसपास के गांवों और रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद परेशान परिजनों ने सोलह नवंबर को बीजराड़ पुलिस थाना में गेमराराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन उसके बाद पुलिस भी उसका सुराग नहीं ढूंढ पाई।
पुलिस और सुरक्षा बल से गुहार
गुजरे ढाई माहीनों से लापता होने तथा गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी किशोर का अतापता नहीं लगने पर परिजनों ने डीआईजी बीएसएफ, डीआईजी पुलिस सहित जिला कलेक्टर व एसपी से किशोर का पता लगाने की गुहार की है।
पाकिस्तान तो नहीं पहुंच गया
इस गांव की सीमा के उस पार छोटे से गांव पबनी में इस गांव के लोगों की नजदीकी रिश्तेदारियां है, उन्होंने एक युवक के वहां पहुंचने व रेंजर्स के कब्जे में होने की जानकारी रिश्तेदारों को मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी भी पुलिस, बीएसएफ और जनप्रतिनिधियों को दी है।
मानवेन्द्रसिंह से मांगा सहयोग
पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह जसोल से भी मदद की गुहार लगाई है, बताया जा रहा है कि मानवेन्द्रसिंह विदेश मंत्रालय के जरिए इसके प्रयासों में लगे है।

मानवेन्द्रङ्क्षसह
पुलिस अधीक्षक
डीआईजी के बयान लेकर खबर भेज दें
फोटो भी दौलतजी से ले लें



source https://www.patrika.com/barmer-news/did-the-missing-young-man-eat-the-land-or-was-pakistan-swallowed-6642920/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU