बाड़मेर . राज्य सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं तो कई बना दी गई हैं, लेकिन इनके नियमों की पालना करने में अभिभावकों, बच्चों व शिक्षको को परेशानी हो रही है। ऐसे में पात्र होने के बावजूद भी अधिकतर बच्चे छात्रवृत्ति योजना से नहीं जुड़ पा रहे हैं। ताजा मामला पूर्व मैट्रिक व उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का है, जिसमें आधार व जनाधार में विद्यार्थियों के नाम, जन्म तिथि, पिता व माता के नाम आदि प्रमाणीकरण नहीं होने से आवेदन अपडेट नहीं हो रहे। िस्थिति यह है कि पात्र विद्यार्थियों में से 70 फीसदी के आधार व 60 फीसदी के जनाधार प्रमाणीकरण नहीं हुए हैं, जिससे अब तक वे छात्रवृत्ति की पात्रता से वंचित हैं। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। यह भी पढ़ें: थार की बेटियां कैसे करें सरस्वती वंदना, जब शिक्षालय ही हो रहे बंद सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए विद्यालय अभिलेख व शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज नाम, माता, पिता के नाम व जन्मतिथि आदि का जनाधार व आधार से मिलान कर आधार व जनाधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर रखा है, लेकिन शिक्षकों क...