Skip to main content

लिव-इन में रहने वाली महिला के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर ने की थी युवक की हत्या

कल्याणपुर में अनुसूचित जाति के एक युवक की हत्या करने का मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारिम्भक पूछताछ में शराब के नशे में आपस में हुई कहासुनी को लेकर लिव-इन में रहन वाले हिस्ट्रीशीटर ने महिला के साथ मिलकर घर आए युवक की हत्या करने की कहानी सामने आई है।
पुलिस के अनुसार कस्बे कल्याणपुर के सीतली मार्ग पर सोमवार रात कुछ जनों ने एक युवक की हत्या कर मंगलवार सुबह किसी दूसरे के घर के बाहर शव को डाल फरार हो गए थे। परिजनों की निशानदेही पर मृतक की पहचान तगाराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर के रूप में हुई थी। घटना में शामिल बगताराम पुत्र भीमाराम पटेल निवासी कल्याणपुर, ममता पत्नी नजीर खान निवासी घडोई चारणान को गिरफ्तार किया। महिला आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही है।
शराब पी थी साथ-साथ
गौरतलब है कि तगाराम पुत्र लाबूराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर की हत्या कर शव सड़क पर डाल वहां से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना में शामिल वगताराम पटेल व इसके साथ लिव इन में रह रही ममता को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई। वारदात करना कबूल किया। वगताराम ने बताया कि उसने व मृतक तगाराम ने साथ में शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर आपस में बोलचाल होने पर उसने व उसकी पत्नी ने तगाराम की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए। आरोपी वगताराम पुलिस थाना कल्याणपुर का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित कुल 10 प्रकरण दर्ज है। वगताराम पिछले दो साल ममता उर्फ मुमताज के साथ लिव इन में रह रहा था। उसने ममता के साथ मिलकर पूर्व में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करके लाखों रुपए लोगों से हड़पने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। लिए। पुलिस इस मामले की गहनता से अनुसंधान कर रही है।



source https://www.patrika.com/barmer-news/murder-case-investigation-7782540/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU