Skip to main content

गोमाता ने दे दिया थार को 11 करोड़ का झटका



दिलीप दवे
बाड़मेर. बाडमेर. देश व प्रदेश भर में अपना कहर बरपा रही वायरसजनित लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) से जिले का गोवंश भी काफी तादाद में प्रभावित हुआ है। जिले के कुल गोवंश में से महज 10 फीसदी (95774) गोवंश ही लंपी स्किन डिजीज से प्रभावित हुआ। जिले में लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आने से अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार हुई 2650 गोवंश की अकाल मौत से जिले के पशुपालकों को लगभग 11 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। मरने वाले गोवंश का न तो बीमा था और न ही कोई मुआवजा मिलने की बात है।

पशुपालन विभाग ने इस संक्रामक रोग के नियंत्रण व रोकथाम के लिए कार्रवाई शुरू करते हुए आवश्यक कदम उठाए लेकिन दूर-दराज के गांवों में जागरूकता की कमी और समय पर इलाज नहीं मिलने से पशुधन की मौत हुई। जिले में 2650 पशुओं की मृत्यु हुई है। इसमें भी चिंता बात पशुपालकों के लिए यह है कि इन पशुओं न तो कोई बीमा है और ना ही मुआवजे को लेकर कोई बात की जा रही है। ऐसे में सैकड़ों पशुपालकों को करीब 11 करोड़ का नुकसान पशुधन की मौत से हुआ है।

अन्य जिलों से स्टाफ तैनात जिले में लंपी स्किन डिजीज के नियंत्रण के लिए सिरोही, पाली, दौसा, धौलपुर, करौली व अलवर जिले से पशुचिकित्सा अधिकारियों व पशुधन सहायकों को तैनात किया गया , जो आवश्यकतानुसार लगातार प्रभावित क्षेत्रों में रोग नियंत्रण का कार्य कर रहे हैं।

मुआवजे को लेकर हमारा प्रयास चल रहा है। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को प्रस्ताव दिया है जिसमें पशुपालकों की आर्थिक िस्थति का हवाला देते हुए उचित मुआवजे की मांग की है। - मेवाराम जैन, अध्यक्ष राजस्थान गोसेवा आयोग



source https://www.patrika.com/barmer-news/gomata-gave-a-blow-of-11-crores-to-thar-7751451/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU