बाड़मेर. सिणधरी उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के सड़ा झुंड गांव में अच्छी बारिश की खुशहाली के चलते स्थानीय तालाब पर यज्ञ करने पहुंचे ग्रामीणों के लिए गुरुवार की रात काटना मुश्किल हो गया। तालाब को तैर कर पार करने की जिद में एक बुजुर्ग डूब गया।
जानकारी के अनुसार तालाब पर यज्ञ के दौरान ग्रामीणों में से दो बुजुर्गोँ ने तालाब को तैर कर पार किया। जिसे देखकर तीसरे बुजुर्ग ने भी मानस बना लिया और तालाब में उतर गया। इस बीच पहले उतरे दोनों बुजुर्गोँ तालाब से बाहर आ चुके थे। लेकिन बाद में उतरा तीसरा बुजुर्ग डूब गया। बुधवार शाम करीब 4 बजे डूबा बुजुर्ग रात 10 बजे बाद भी गोताखोर और सिविल डिफेंस की टीम को नहीं मिला। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार सुबह फिर से तलाश करने का कहते हुए रैस्क्यू रात होने के कारण बंद कर दिया। अब जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो गुरुवार को यहां पहुंचेगी।
सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सड़ा झुंड निवासी 50 साल के फुसाराम देवासी पुत्र भीखाराम नहाने के लिए तालाब में उतरा था। दलदल होने से गहरे पानी में चला गया। जिस को ढूंढने के लिए 7 घंटे से प्रयास किए गए। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर अब गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम आने के बाद फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
दलदल में फंसने की आशंका
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पूर्व अच्छी बारिश होने के कारण तालाब पूरी तरह से लबालब भर गया। जिस पर ग्रामीण मंदिर पर यज्ञ करने के लिए आए थे। बुजुर्ग दलदल में फंसने की आशंका पर स्थानीय गोताखोरों ने 7 घंटे तक प्रयास की लेकिन सफलता नहीं मिली।
source https://www.patrika.com/barmer-news/drowned-in-village-pond-7705442/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.