दिलीप दवे बाड़मेर . प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की निशुल्क यूनिफॉर्म दो सत्र से अधरझूल में लटक रही है। सरकार ने 2021 में घोषणा तो कर दी लेकिन स्कूलों तक कपड़ा पहुंचा ना ही सिलाई का बजट। ऐसे में बच्चे बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान सरकार ने यूनिफॉर्म का कलर जरूर बदला है। छह सौ रुपए में दो ड्रेस देनी है, जिसमें से 425 रुपए कपड़े के और 175 रुपए सिलाई के हैं। कपड़े की आपूर्ति को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद विद्यालयों में कपड़ा आएगा और सिलाई की राशि विद्यालय प्रबंधन समिति एसएमसी के खातों में जमा होगी। मुयमंत्री ने वर्ष 2021 के बजट भाषण में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। प्रदेश के 64 हजार 479 सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के 70,77, 465 बच्चे, जिसमें 34, 81,646 छात्र, व 35, 95,819 छात्राओं को सिली हुई यूनिफॉर्म निशुल्क देने का निर्णय किया। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की लेकिन छह सौ रुपए में दो ड्रेस देने से राशि कम होने पर विभिन्न फर्म ने मना कर दिया। इसके बाद निर्णय किया गया कि फर्म दो ड्रेस ...