बाड़मेर. बालोतरा शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्र से रविवार देर शाम पेट्रोल पम्प कार्मिक की आंखों में मिर्ची डालकर 3.54 लाख रुपए लूटने के मामले में दूसरे दिन सोमवार को 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ रही। लुटेरों की तलाश में पुलिस लगी रही, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार शहर में जोधपुर रोड नया बस स्टैण्ड के सामने स्थि पेट्रोल पंप कार्मिक गोविंद पुरी निवासी दांखा, रविवार शाम को तेल बिक्री की राशि लेकर इसे पुराना बस स्टैण्ड के पेट्रोल पंप पर जमा करवाने के लिए रवाना हुआ। दोनों ही पेट्रोल पंपों का मालिक एक होने पर शाम को नए पेट्रोप पंप के बिक्री की राशि पुराने पेट्रोल पंप पर जमा करवाई जाती है। रात करीब 8.15 बजे बाइक पर सवार गोविंद पुरी के आयकर भवन के समीप पहुंचने पर सामने से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों ने जानबूझ कर बाइक को टक्कर मारी। इससे वह नीचे गिर गया। युवक उसकी आंखों में मिर्ची डाल रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। कार्मिक के चिखने चिल्लाने की आवाज सुन आस पास के लोग यहां एकत्रित हुए। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर लूटेरे मौके से भाग छूटे थे। गोविंद पुरी के फोन करने पर पेट्रोल पंप के अन्य कार्मिक पहुंचे। उसे अपने साथ लेकर गए। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस उप अधीक्षक धनफूल मीणा, बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल रैगर यहां पहुंचे। वहीं दांखा निवासी गोविंदपुरी पुत्र आनंदपुरी मामले को लेकर रिपोर्ट भी दी थी।
लूटेरे नहीं आए पुलिस के हाथ
आबादी क्षेत्र में आवाजाही के बीच रात करीब 8.15 बजे लूट की यह बड़ी घटना हुई थी। पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है। मौके पर अलग-अलग स्थानो ंपर लगे ससीटीवी देखकर तलाश की जा रही है। लेकिन सोमवार देर शाम तक लूटेरे हाथ नहीं आ पाए। वहीं थानाधिकारी बाबूलाल रैगर का कहना है कि इसके लिए अलग से टीम गठित करते हुए तलाश करवाई जा रही है। पुलिस टीमों ने संदेह के आधार पर दबिश भी दी। लेकिन लूट के आरोपी कहीं हाथ नहीं लगे।
source https://www.patrika.com/barmer-news/crime-news-5-7506356/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.