Skip to main content

अब निर्मला आसानी से सुन पाएगी अपनों की आवाज


सिणधरी बाड़मेर . उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम छोटे बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। लगातार अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत जांच के साथ निशुल्क इलाज करवा कर नई ङ्क्षजदगी में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। बाड़मेर जिले में पहली बार चार वर्षीय बच्ची का कोकलियर इम्प्लांट का सफल ऑपरेशन होने से चार वर्षीय बच्ची निर्मला आसानी से दूसरों की आवाज सुन पाएगी। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेदाराम चौधरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार खंड सिणधरी के आंगनवाड़ी केंद्र पर आरबीएसके टीम द्वारा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्र भीलों का गोल मालपुरा में चिकित्सक बंशीलाल सऊ ने आंगनवाड़ी केंद्र पर निर्मला के स्वास्थ्य प्रशिक्षण जांच की गई जिसमें प्रारंभिक जांच में निर्मला पुत्री सिमरथाराम जो बचपन से आवाज सुन नहीं पा रही थी। जिसकी जांच करके उच्च चिकित्सकों के निर्देशानुसार बच्ची को एमडीएम अस्पताल जोधपुर रेफर किया गया जहां निर्मला का 25 अप्रैल को कोकलियर इम्प्लांट की सफल सर्जरी की गई। जिसके बाद निर्मला स्वस्थ स्थिति में अस्पताल में उपचार ले रही है। परिजनों ने बताया कि नि: शुल्क इलाज से सुनने में क्षमता मिली जिसके लिए आरबीएसके प्रभारी चिकित्सक बंशीलाल सऊ सहित अन्य चिकित्सकों का आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि योजना के तहत समय समय पर ऐसे ऑपरेशन होते हैं जिससे लोगों को राहत मिल रही है। कई बच्चों को हार्ट, कान के ऑपरेशन कर राहत दी गई है। वहीं अभिभावकों को राहत मिली है।



source https://www.patrika.com/barmer-news/now-nirmala-will-be-able-to-easily-hear-the-voice-of-loved-ones-7493504/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU