Skip to main content

विध्न कटे, मिटे हर पीड़ा जो सुमरे हनुमंत बलवीरा......



बाड़मेर. हनुमान जयंती का त्योहार शहर सहित जिले में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया। हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ सहित विभिन्न आयोजन हुए जिसमें भक्तों ने भाग लेकर मन्नतें मांगी। दिनभर भक्तों की भीड़ रही। जयंती को लेकर हनुमान मंदिरों की विशेष साज सज्जा की गई।

शहर के हनुमानमंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। उन्होंने हनुमानजी की मूर्ति के आगे शीश नवा खुशहाली की कामना की। वहीं तेल, सिंदुर चढ़ा, मालीपन्ना का वागा हनुमानजी को भेंट किया। इस दौरान विशेष आरती हुई जिस दौरान मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। इस दौरान मंगलबालाजी परिवार की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया। आनंद गुप्ता, तरुण दवे सहित अन्य के सानिध्य में चले सुंदरकांड पाठ को सुनने भक्त पहुंचे। शिव मुंडी िस्थत हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना हुई।

यहां मंदिर की विशेष साज सज्जा की गई।हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय जटिया समाज हनुमान मंदिर में शनिवार को सवा मणि भोग का आयोजन किया गया। जहां भक्तों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया ने कहा कि सनातन धर्म में हनुमान जयंती के पर्व को बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया जाता है, बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है। इस दिन जगह-जगह हनुमान जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इससे भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

भंवरलाल खोरवाल, उमाशंकर फुलवारिया ने बतााया कि महामंत्री चंदन जाटोल पूर्णदास खोरवाल, दयालदास बागवान, माधुलाल गोंसाई, आम्बाराम बडेरा, पूर्णदास सिंगारिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। दुर्गाराम बडेरा, मोहनलाल फुलवारिया, रमेश बडेरा, मनसुखदास फुलवारिया, बाबूलाल बडेरा मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/barmer-news/violence-cut-every-pain-erased-which-sums-up-hanumant-balvira-7471724/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU