बाड़मेर. रीट भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अब मैरिट के अनुसार वरीयता से जिला आवंटन करने के बाद जिला स्तर पर काउंसलिंग करके नियुक्ति आदेश जारी होंगे।
रीट 2021 की फाइनल कटऑफ जारी होने के बाद अब राज्य के 15500 बेरोजगार को सरकारी शिक्षक की नौकरी मिल जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक इन बेरोजगारों को नियुक्ति आदेश मिल जाएंगे। सभी शिक्षकों को फिलहाल ग्रामीण स्कूलों में ही पढ़ाना होगा। इस माह के अंत तक सभी जिलों को चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट उनके रिकार्ड के साथ भेजे जाने की संभावना है।
जिले में आठ सौ चयनित- उक्त परीक्षा में जिले के करीब आठ सौ युवाओं का चयन हुआ है। जिले को 1180 शिक्षक मिलने की उम्मीद है लेकिन इसे बावजूद भी पद रिक्तता की िस्थति रहेगी।स्थानांतरण के इंतजार में बढ़ जाएगी दूरी- प्रदेश में हजारों तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने स्थानांतरण को लेकर आवेदन कर रखे हैं। उन्होंने इसमें नजदीक के स्कूल चुने हैं लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया होने पर इन जगहों पर नए शिक्षक लग जाएंगे। ऐसे में एक तरफ जहां उनकों स्थानांतरण का इंतजार है तो दूसरी ओर इच्छित स्थान से दूर लगने का टेंशन भी रहेगा।
पहले ट्रांसफर, फिर पदस्थापन-उधर,राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा सहित अन्य शिक्षक संगठनों ने नए शिक्षकों के पदस्थापन से पहले ट्रांसफर की मांग की है। दरअसल, शहर के आसपास स्थित सुविधाजनक स्कूलों में नए शिक्षकों का पदस्थापन होने से दूरस्थ ग्रामीण विद्यालयों में पहले से कार्यरत शिक्षकों के आने का रास्ता बंद हो जाएगा।
बसन्त कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा*
source https://www.patrika.com/barmer-news/15500-teachers-may-get-appointment-in-may-7487111/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.