
बाड़मेर. सीमा सुरक्षा बल वर्तमान समय मे देश का सबसे मजबूत दल है जो 24 घण्टे देश की सुरक्षा में तैनात है। बीएसएफ आमजन के साथ मिलकर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
बीएसएफ की स्थापना 1965 में हुई थी उसके बाद से लगातार देश की मजबूती में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । उक्त उद्गार 83वीं वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह ने बीएसएफ स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यक्त किए।
83वीं वाहिनी की बावा अध्यक्ष मोहिनी यादव ने कहा कि बीएसएफ स्थापना दिवस के अवसर पर कार्मिकों और परिवारों की ओर से दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां काबिले तारीफ है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
रक्तदान महादान - एम पी सिंह
बीएसएफ स्थापना दिवस के अवसर पर 83वीं वाहिनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट एम पी सिंह,बावा अध्यक्ष मोहिनी यादव ,दुर्गावाहिनी संयोजिका प्रियंका गुप्ता ,द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश ठाकुर ,मरुगूंज संस्थान और टीम थार के वीर के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर और डॉ. वसुंधरा यादव ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की कमांडेंट एम पी सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे कि किसी की जिंदगी बच जाती है। हरेक को रक्तदान जरूर करना चाहिए।
मरुगूंज संस्थान और टीम थार के वीर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बावा अध्यक्ष मोहिनी यादव ,कमांडेंट एम पी सिंह, रघुवीरसिंह तामलोर, डिप्टी कमांडेंट सन्तु रजक ,असिस्टेंट कमांडेंट अजीतसिंह ,असिस्टेंट कमांडेंट अजीत वर्मा ,मनोज कुमार ,यादवेंद्र सिंह ,हरीश कुमार ,हेमेन बर्मन सहित 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
source https://www.patrika.com/barmer-news/organized-blood-donation-camp-on-the-foundation-day-of-bsf-7202199/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.