Skip to main content

वीडीओ ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना, किया प्रदर्शन

बाड़मेर. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर जिले के ग्राम विकास अधिकारियों ने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया।

ग्राम विकास अधिकारियों के अनुसार राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ 11सूत्री मांग पत्र को लेकर विगत 3 वर्षों से ज्ञापन देकर शासन एवं सरकार का ध्यान आकर्षण करा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों एवं लिखित समझौतो के बाद भी शासन एवम सरकार की ओर से मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन एवं सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से आहत होकर प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों आंदोलन की राह चुनी है। संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, हार्ड ड्यूटी व अतिरिक्त प्रभार भत्तों में वृद्धि करने के निर्णय के लिण् संगठन सरकार का आभारी है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मांगों जिनमें ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की ग्रेड पे 3600 करने, एक बारीय जिला कैडर परिवर्तन , समयबद्व पदोन्नति, चयनित वेतनमान आदि को लेकर सरकार के कोई आदेश जारी नहीं करने पर रोष है।

ग्राम विकास अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष बाड़मेर मूलाराम पूनिया ने बताया कि यदि सरकार की ओर से मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया जाता है तो ग्राम विकास अधिकारी संघ 1 अक्टूबर से कलमबंद असहयोग आंदोलन व 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूर्ण बहिष्कार करेगा।

जिला महामंत्री आम सिंह भायल, प्रदेश प्रतिनिधि गोकलाराम जांगिड़, महिला प्रतिनिधि विमला चौधरी, जिला संयोजक ओमप्रकाश जांगिड़,जिला कोषाध्याक्ष भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त 21 ब्लॉंक की ब्लॉक कार्यकारिणी एवं जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।



source https://www.patrika.com/barmer-news/vdo-staged-a-sit-in-at-the-district-headquarters-demonstrated-7089079/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU