Skip to main content

मानवहित में फार्मासिस्ट के सेवाएं सराहनीय - डॉ. विश्नोई

बाड़मेर. कोरोना महामारी के दौरान फार्मासिस्टों ने डोर टू डोर दवा पहुंचा कर पीडि़तों को राहत पहुंचाई है जो कि मानवहित में बहुत ही बड़ा योगदान दिया है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम फार्मेसी हमेशा आपके स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय रखी गई है जो कि प्रत्येक फार्मासिस्ट पर सटीक बैठती है।

यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने स्थानीय केमिस्ट भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में कही। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के जिला प्रभारी डॉ. बी एस गहलोत ने कहा कि कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए तथा लोगों को उनकी ज़रूरत की दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दुनियांभर के फार्मासिस्ट कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जिलें में इस कठिन समय के दौरान फार्मासिस्टों की सेवाओं अथक प्रयासों व सहयोग के कारण ही जिले का नाम टॉप लिस्ट में शामिल किया गया जो कि काबिले तारीफ है। वरिष्ठ फार्मासिस्ट मदन चंडक, श्रवण कुमार शारदा व विनोद मूंदड़ा ने फार्मासिस्ट दिवस की बधाई और शुभकामनाएं पेश करते हुए कहा कि लोगों के जीवन को बढ़ावा देने के लिए व मरीज को खुशहाल रखने के लिए जितना रोल डॉक्टर का होता है, उतना ही रोल फार्मासिस्ट का भी होता है। फार्मासिस्ट को सदा विश्वनीयता पर खरा उतरते हुए मरीजों को सेवाएं प्रदान करनी चाहिए।

संचालन ए आर टी सेंटर राजकीय चिकित्सालय के डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद व आभार केमिस्ट ऐसोसिएशन के सचिव बद्री प्रसाद शारदा ने किया। फार्मासिस्ट विपिंद्र सिंह, भैरूसिंह, महेंद्र धन्दे, महेश बोथरा, मनोहर सिंह, राधेश्याम मूंदड़ा, किशन डाबी, सुनील भाटी, संजय मेहता, कमल किशोर, कैलाश सोनी, गोपाल, मनोहर, जितेंद्र, महेश खत्री मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों सहित वरिष्ठ फार्मासिस्टों ने केक काटकर शुभकामनाएं पेश की।



source https://www.patrika.com/barmer-news/pharmacist-s-services-commendable-in-human-interest-dr-vishnoi-7090625/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU