. बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से सहगल फांउडेशन बाड़मेर के सहयोग से उन्नत बेर उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि बाड़मेर के बेर का क्षेत्रफल दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हैं इसलिए बेर के बारे में किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी होना आवश्यक है जिससे कि आने वाली विभिन्न समस्याओं का निवारण समय पर किया जा सके।
डॉ. हरि दयाल चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन के चलते बेर में कई समस्याएं आ रही है। साथ ही उन्होंने बेर की विभिन्न किस्मों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। डॉ. बीएल जाट ने बेर मेें कीट व रोग प्रबंधन के बारे में बताया।
सहगल फाउंडेषन बाड़मेर संजय तिवारी ने इस तरह की कार्यशालाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आने वाले समय में जिले में बेर के क्षेत्रफल में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं। रोबिन जीवा केयर्न फाउंडेशन ने वाडी परियेाजना के बारे में अगवत करवाया। छगनलाल, खुमाराम उपस्थित थे।
source https://www.patrika.com/barmer-news/it-is-necessary-to-know-about-the-advanced-technology-of-plum-7081037/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.