Skip to main content

महिला महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी

बाड़मेर. एम.बी.सी.राज. स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। तीनों संकायों में प्रथम वर्ष में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने बताया कि छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान एवं बी.ए.,बीकॉम.और बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं को क्रमश: द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रमोट कर अस्थायी प्रवेश दिया है।

कॉलेज शिक्षा राजस्थान की ओर से स्नातकोत्तर और द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की छात्राओं को शुल्क भरने की आखिरी तिथि 31 अगस्त कर दी गई है। छात्राएं अपने आइडी के आधार पर किसी भी ई मित्र से निर्धारित फीस जमा करा सकतीं हैं। डॉ. सुथार ने बताया जिन छात्राओं को ्रमोट कर दिया गया है उन्हें ायुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान की ओर से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर सन्देश भेजा जा चुका है, यदि किसी को सन्देश प्राप्त नहीं हुआ है तो वह महाविद्यालय स्तर पर संपर्क कर सकतीं हैं।

प्रवेश समिति संयोजक एवं ऑनलाइन प्रवेश के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने बताया प्रथम वर्ष में कला में 300, वाणिज्य में 100 और विज्ञान में 88 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

पचौरी ने बताया कि अब तक महाविद्यालय में 488 सीटों के लिए मात्र 313 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विभिन्न आरक्षित वर्ग या विशेष वर्ग, खेल, एनसीसी,एन.एस.एस. स्काउट आदि का लाभ जो छात्राएं लेना चाहतीं हैं, वे सम्बंधित वैध प्रमाण पत्र अवश्य लगाएं।

इस बार नए प्रावधान के मुताबिक यदि विद्यार्थी के दस्तावेजों में एतराज होने की स्थिति में एक सन्देश भेजा जाएगा जिससेउसे एक अवसर दिया जा सके कि अंतिम तिथि से पहले वह त्रुटि सुधार कर सके।



source https://www.patrika.com/barmer-news/admission-process-continues-in-women-s-college-7031751/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU