बाड़मेर. राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल और वर्तमान में प्रदेश के राजस्वमंत्री का बहुचर्चित कमलेश एनकाउंटर मामले में नाम आने पर गुस्सा फूट गया। पूर्व जिला प्रमुख लाधुराम बिश्नोई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा कि उनको बदनाम किया जा रहा है यदि वे इस काउंटर में शामिल है तो फिर फांसी पर चढ़ा दिया जाए।
दरअसल उन्होंने मंच से कहा कि कमलेश प्रजापत मामले में अगर गुनाहगार हूं और मुझे फांसी हो जाए तो अफसोस मत करना, लेकिन हरीश गलत नहीं है। किन ताकतों ने किस मकसद से मुझे बदनाम करने का प्रयास किया, उन सब का आकलन करने की अपील करता हूं।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंच से अपने विरोधियों को निशाना साधते हुए कहा कि कमलेश एनकांउटर के बाद राजस्थान सरकार की अनुशंषा से सीबीआइ जांच शुरू हुई, लेकिन कुछ मेरे मित्र हैं जिनमें अपनी बात समाज के सामने सीधी रखने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने दूसरे लोगों को आगे करने के साथ-साथ उनका उपयोग भी किया।
जब कमलेश प्रजापत एनकांउटर जांच के बाद दूध-दूध और पानी का पानी होगा, तब अगर हरीश गलत है तो जेल जाएगा और गलत नहीं है और बरी होता है तो इस विवाद के पीछे जो कोई भी ताकतें हैं, उनको सामने आकर समाज को जवाब देना चाहिए। जब कमलेश एनकाउंटर की जांच हो जाए तब एनकाउंटर से जुड़े सवाल जिंदा रखना और साजिश करने वाले लोगों से पूछना।
source https://www.patrika.com/barmer-news/minister-said-if-i-am-guilty-then-what-was-the-matter-watch-the-fu-7039458/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.