
बाड़मेर जिला पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप बायोडीजल की ब्रिकी पर रोक लगाने सहित सात सूत्री मांग पत्र सौंपा।
एसोसिएशन की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि बायोडीजल, इण्डस्ट्रीज केमिकल व बेस ऑयल गुजरात से लाकर जिलेे में बेचा जा रहा है जिस पर सिर्फ जीएसटी टैक्स ही लिया जा रह है तो दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल पर वेट व एक्साइज लग रहा है।
एेसे में बायोडीजल व केमिकल की ब्रिकी से राज्य व केन्द्र सरकार को लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। पेट्रोल पंप डीलर भी नुकसान सहने को मजबूर है।उन्होंने बताया कि कथित बायोडीजल के उपयोग से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। पेट्रोल पम्प पर कम ब्रिकी से कार्मिकों को हटाया जा रहा है जिससे बेरोजगारी भी बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि ढाबो, होटलों व दुकानों पर बायोडीजल का भंडारण कर ब्रिकी जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है जिस पर पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल, डीजल की ब्रिकी चालीस फीसदी तक कम हो चुकी है।उन्होंने जिला कलक्टर से कठोर कदम उठा उचित कार्रवाई की मांग की।
source https://www.patrika.com/barmer-news/petrol-diesel-association-submitted-a-memorandum-demanding-a-ban-on-bi-7029898/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.