
बाड़मेर. जिले की कौमी एकता बेमिसाल है। यहां के हिन्दू, मुस्लिम, सिख व इसाई धर्म के लोग एक-दूजे के धर्म और मजहब का सम्मान करते हैं। ईद, होली,दीपावली में एक-दूजे को मुबारकबाद पेश कर घर-घर जाते हैं, मिलकर पर्व मनाते हंै। आपसी मोहब्बत और अपणायत की वजह से ही बाड़मेर को कौमी एकता के नाम से जाना पहचाना जाता है। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने स्थानीय महावीर नगर स्थित ब्रह्मा कुमारी आश्रम में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कौमी एकता-स्नेहमिलन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। ब्रह्माकुमारी की प्रभारी बबता व बहन उर्मिला सहित अन्य बहनों ने अतिथियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मीठा मुंह करवाया।
समारोह में सभी धर्म के भाई-बहनों ने शिरकत कर सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए गंगा जमूनी तहजीब का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी शाखा बाड़मेर व ब्रह्मा कुमारी आश्रम व लॉयन्स क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने महिलाओं को स्वयं मजबूत व आत्मनिर्भर होने की बात कहते हुए रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। विशिष्ठ अतिथि माउन्ट की ब्रह्म कुमारी आश्रम की बहन उर्मिला ने राखी पर्व की महत्ता पर रोशनी डाला। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि कमेटी द्वारा जिले में कॉमी एकता स्नेहमिलन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर आमजन के दिलों की दूरियों को मिटाने का सार्थक प्रयास कर रही है जो काबिले तारिफ है। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर मोहम्मद, छगनलाल जाटोल, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सचिव आदिल भाई व प्रवक्ता सुरेश जाटोल ने भी विचार व्यक्त किए।
अध्यक्ष एड़वोकेट धनराज जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्षा बंधन पर्व को गंगा-जमूनी तहजीब की संज्ञा दी। कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद ने संचालन करते हुए कहा कि कौमी एकता कमेटी जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा व सर्वधर्म समभाव का आमजन में संदेश देने का समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहेगी।
source https://www.patrika.com/barmer-news/unmatched-unity-of-barmer-district-7024200/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.