Skip to main content

एक्वेस्ट्रियन संघ के चुनाव सम्पन्न, सिंह अध्यक्ष, रहमान सचिव मनोनीत

बाड़मेर. जिला एक्वेस्ट्रियन संघ के चुनाव स्थानीय होटल में चुनाव अधिकारी महेश दादानी, चेयरमैन रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, पर्यवेक्षक रघुवेन्द्रसिंह डंडोड और प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान एक्वेस्ट्रियन संघ कर्नल सरप्रताप सिंह, संयुक्त सचिव राजस्थान ओलम्पिक संघ लालसिंह सांखला, डॉ गुरुवेंद्रसिंह चौधरी की देखरेख में हुए।

इसमें एक्वेस्ट्रियन संघ जिलाध्यक्ष किशोरसिंह, सचिव अब्दुल रहमान,कोषाध्यक्ष दुर्जनसिंह को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष रमेशसिंह इन्दा व अब्दुल करीम, संयुक्त सचिव रूपसिंह, अरशद खान, मुजीब खान,श्यामसिंह ,संगठन सचिव भवानीसिंह व निजाम खान, प्रवक्ता भूटा खां जुनेजा, सदस्य इकबाल खान,विक्रमसिंह,रहमतुल्ला,बसीर खान,गणपतसिंह,रूपसिंह,उम्मेद अली,ईसाक खान,मीर मोहमद को मनोनीत किया।

चेयरमैन रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ ने निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया।

मुख्य अतिथि रावत त्रिभुवनसिंह ने निर्विरोध निर्वाचन का स्वागत करते हुए कहा कि बाड़मेर में खेलो को आगे बढ़ाने युवाओं की उत्साही टीम तैयार हो गयी हैं।उन्होंने कहा की जिस तरह नए संघ आ रहे हे उससे खिलाडियों को आशा की किरण नजर आई हैं ।सरकार नौकरियों में खेल कोटे से दो फीसदी कोटे भर्ती हो रही हैं ।जिसका फायदा सीधा खिलाड़ियों को मिलेगा।

राजस्थान एकवेसट्रियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवेन्द्र सिंह डुन्डोद कहा की जैसलमेर में घोड़ो की राष्ट्रिय मीट जल्दी कराने की योजना अम्ल में लाएंगे।आल इण्डिया सिंधी हॉर्स सोसायटी के चेयरमैन कर्नल सरप्रताप सिंह ने कहा की पश्चिमी राजस्थान आकर घोड़ो के विकास और नस्ल सुधार के उनके वर्षो के प्रयासों को बल मिला।

संघ की ओर से अतिथियों ,पर्यवेक्षकों,चुनाव अधिकारी का बहुमान किया गया।



source https://www.patrika.com/barmer-news/elections-of-equestrian-association-concluded-singh-president-rahman-7022650/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU