
बाड़मेर. श्योर बाड़मेर की ओर से केयर्न फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत सेवाएं दे रही पशु चिकित्सा मोबाइल वैन पशुओं का इलाज कर पशुपालकों को राहत दे रही है। कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने बताया कि 09 अक्टूबर 2019 से परियोजना क्षेत्र के 36 गावों में माह में मोबाइल वैन दो बार सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जिसमें पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक के साथ ही पर्याप्त दवाइयां निशुल्क उपलब्ध रहती है।
मोबाइल पशु चिकित्सा बैन प्रभारी एवं पशु चिकित्सक डॉ. रामेश्वर चौधरी ने बताया कि प्रति दिवस निर्धारित तय रूट के अनुसार 3 गांवों में पशु चिकित्सा एवं जांच की सेवाएं दे रहे हैं। पशुधन सहायक बाबूराम ने बताया कि पशुपालक जागरूक एवं सशक्त होने लगे हैं तथा अन्य दिनों में भी पशुओं के उपचार एवं रखरखाव के लिए सुझाव लेकर लाभान्वित हो रहे हैं।
बाबूलाल बिश्नोई, सहायक परियोजना समन्वयक माला राम गोदारा, सुपरवाइजर सोनाराम चौधरी भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
source https://www.patrika.com/barmer-news/relief-to-cattle-owners-giving-free-veterinary-mobile-van-7037508/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.