
बाड़मेर. जोधपुर मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की पेयजल सुविधा के लिए वाटर वैंन्डिग मशीन लगेंगी। इन मशीनों से यात्रियों को पीने का ठंडा पानी किफायती दरों पर उपलब्ध होगा। मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के दिशा निर्देश पर जोधपुर मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वैंडिंग मशीन लगाने के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार 8 रेलवे स्टेशनों जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, पाली मारवाड़, जैसलमेर, मकराना, बालोतरा तथा मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों पर पीने व ठंडे पानी के वाटर वैंडिंग मशीन लगाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल ने बताया कि इन वाटर वैंडिंग मशीन पर रेल यात्रियों को स्वयं की बोतल या कंटेनर लाने पर 300 मिली पानी 2 रुपए में, 500 मिली पानी 3 रुपए में, एक लीटर पानी 5 रुपए, 2 लीटर पानी 8 रुपए तथा 5 लीटर पानी 20 रुपए में उपलब्ध होगा।
यदि यात्री बोतल या कंटेनर भी लेना चाहता है तो प्रति ग्लास के एक रुपए, आधालीटर बोतल के 2 रुपए, एक लीटर बोतल तीन रुपए, 2 लीटर बोतल के 4 रुपए तथा 5 लीटर कंटेनर के 5 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। इससे रेलवे को लगभग 60 लाख रुपएका राजस्व प्राप्त होगा तथा यात्रियों को किफायती दर पर पेयजल उपलब्ध होगा।
source https://www.patrika.com/barmer-news/cheap-water-will-be-available-at-railway-stations-vending-machines-wi-7031731/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.