
बाड़मेर. जिले के भुरटिया गांव के पास बुधवार शाम एक मिग-२१ क्रेश हो गया। दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया। घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए तो प्रशासनिक अमला भी पहुंचा।
विमान के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, बायतु वृत्त डिप्टी जगुराम, नागाणा थानाधिकारी नरपतदान, ग्रामीण थानाधिकारी पर्बतसिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की सम्पूर्ण जानकारी जुटाई। उसके बाद ग्रामीणों को दूर किया गया। गौरतलब है कि वायुसेना का विमान नियमित उड़ान पर था इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरने पर एक ढाणी में आग लग गई जबकि चारा भी जल गया। हालांकि ढाणी निवासी परिवार को खरोंच तक नहीं आई जिस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
500 मीटर दूर थी ढाई सौ ढाणियां
विमान जहां क्रेश हुआ है, उस घटनाक्रम से करीब 500 मीटर दूरी पर मातासर गांव बसा है। यहां करीब ढाई सौ ढाणियां बसी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद एक बार तो सांसे थम गई थी, धमाकें की आवाज के साथ रेत के टीले भी गूंज उठे थे।
कब्जे में लिया घटना स्थल
वायुसेना के अधिकारी व कार्मिक घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पायलट से जानकारी जुटाने के बाद सम्पूर्ण घटनाक्रम को कब्जे में लिया। साथ ही अधिकारियों ने पूरे घटनास्थल को सील कर दिया। वायुसेना के मुताबिक वायुसेना का मिग-२१ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से इजेक्ट कर लिया। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए हैं।
source https://www.patrika.com/barmer-news/the-plane-crashed-in-barmer-the-administrative-staff-reached-7029893/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.