
सरणू चिमनजी. सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत की मुढ़णों की ढ़ाणी, केरलीवास, सरणू चिमनजी राईकों की ढ़ाणी आदि स्थानों पर पेयजल संकट की स्थिति है।
ग्रामीणों के अनुसार अकाल राहत के तहत लगे पानी के टैंकरों की आपूर्ति बंद हो चुकी है तो दूसरी ओर बारिश नहीं होने से परम्परागत जल स्रोत सूखे हुए हैं। सरणू चिमनजी में नहरी मीठा पानी पहुंच तो गया लेकिन मुख्य हौद में पाइपलाइन को नहीं जोड़ा गया जिससे आपूर्ति शुरू नहीं हो रही है जबकि जलदाय विभाग की ओर से तीनों जगहों राईकों की ढ़ाणी, केरलीवास और सियागों की ढ़ाणी तक पाइप लाइन बिछाने का काम तीन साल पहले ही कर दिया था।
नहरी पानी की आपूर्ति 15 दिन में एक बार एक - दो घंटे होती है जो अपर्याप्त है, इससे ढ़ाणियों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच रायचंदराम सियाग के अनुसार गांव में नहरी पानी तो पहुंच गया लेकिन मुख्य हौद में कनेक्शन नहीं होने से गांव में पेयजल संकट है।
वार्ड पंच चिमाराम सारण के अनुसार इस साल गांव में बारिश कम होने की वजह से पेयजल की गंभीर समस्या है। नहरी पानी की आपूर्ति मुख्य हौद में कर दी जाए तो ग्रामीणों का राहत मिल सकती है।
source https://www.patrika.com/barmer-news/canal-water-reached-but-no-connection-7035809/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.