बाड़मेर. जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में नगर विकास न्यास मण्डल की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने ग्राम कुड़ला एवं लंगेरा में आवासीय कॉलोनियां विकसित करने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास बाड़मेर में एक तहसीलदार, एक राजस्व निरीक्षक एवं 2 पटवारियों के नवीन पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में ग्राम गेहूं में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, कुड़ला में पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन, नगर विकास न्याय के कार्यालय भवन निर्माण के संबंध में चर्चा की गई।
उन्होने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान भूमियों के नियमन के प्रयोजनार्थ न्यास क्षेत्राधिकार में स्थित भूमियों का स्थलाकृतिक सर्वे एवं ले आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर विकास न्यास सचिव सूरजभान विश्नोई ने न्यास मण्डल के विचारणीय बिन्दुओं की जानकारी कराई।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, वरिष्ठ नगर नियोजक जोधपुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश जैन, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि उपस्थित रहे।
source https://www.patrika.com/barmer-news/residential-colonies-will-be-developed-in-kudla-and-langera-6966706/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.