बाड़मेर. माता राणी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान, गौडी पाश्र्वनाथ जिनालय हाला संस्थान व सृष्टि संस्थान के तत्वावधान में धन-धन सतगुरू आश्रम, सांसियों का तला, गौडी पाश्र्वनाथ जिनालय परिसर सहित अलग-अलग स्थानों पर 251 पौधे लगाए गए।
माता राणी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। पौधों को लगाना और संरक्षण थार नगरी के लिए जरूरी है।
एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान टीम का लक्ष्य है कि बाड़मेर में अधिक से अधिक तादाद में पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित किया जाए। पार्षद दिनेश भंसाली व जोगेन्द्र वडेरा ने बताया कि पौधरोपण अभियान में युवाओं को जोड़ कर संरक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी।
हरीश बोथरा ने बताया कि बाड़मेर शहर में 2000 पौधे लगाने के लक्ष्य में अब तक 600 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।
गौतम लूणिया, सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, मुरलीधर संखलेचा, हरीश बोथरा, मनोज जैन, कैलाश जैन हालावाला, सिद्धार्थ जैन आदि मौजूद थे।
source https://www.patrika.com/barmer-news/tree-plantation-is-necessary-for-environmental-protection-6962990/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.