
बाड़मेर. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तीन दिन में 12 फरवरी तक दस हजार के टीकाकारण का लक्ष्य चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। हालंाकि पहले दिन गुरुवार के लक्ष्य का 40 फीसदी से अधिक हासिल कर लिया गया। लेकिन अगले दो दिनों में 6000 के करीब लाभार्थियों का टीकाकारण करना है।
बाड़मेर में स्वास्थ्य कर्मियों से 16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण काफी सुस्त रहा। काफी स्वास्थ्य कर्मी टीके से दूरी बनाए हुए है और यह सिलसिला अभी तक बना हुआ है। ऐसे में टारगेट पूरे करने में विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच दूसरे फेज में पहली डोज के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स में राजस्व कार्मिकों का शत-प्रतिशत टीकाकारण हुआ तो यह निर्देश दिए गए कि फिर अन्य विभागों के कार्मिकों का टीकाकरण का लक्ष्य हासिल क्यों नहीं हो रहा है।
अधिकारियों को लक्ष्य देकर किया पाबंद
निशुल्क रूप से लग रही वैक्सीन के बावजूद लाभार्थी का साइट तक नहीं पहुंचने के लिए अब संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा कर्मचारियों को भी पाबंद किया गया है कि वैक्सीनेशन करवाना है। इसके चलते पंचायती राज के कार्मिकों ने बुधवार को उत्साह के साथ वैक्सीनेशन करवाया। बड़ी संख्या में कर्मचारियों के आने को देखते हुए यहां पर चार साइट बनाई गई। सुबह से लेकर शाम 5 बजे बाद तक यहां पर कार्मिकोंं का वैक्सीनेशन किया गया।
2319 स्वास्थ्यकर्मी अभी तक बाकी
16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण से लेकर अभी तक 2319 स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका नहीं लगवाया है। इसमें आशाएं काफी है। वहीं अन्य कर्मचारी भी है जिन्होंने टीके से दूरी बना रखी है। अब गुरुवार को शेष रहे स्वास्थ्य कर्मियों के भी टीके लगाए जाएंगे। जिले में कुल 11590 स्वास्थ्य कर्मियों का टीके के लिए पंजीयन हुआ था।
35 सत्रों में लगाया 4400 को टीका
सघन टीकाकरण को लेकर बुधवार को जिले में 35 साइटों पर वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान शाम 5 बजे तक कुल 4400 कार्मिकों को कोरोना के टीके लगाए गए।
डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर
source https://www.patrika.com/barmer-news/barmer-corona-vaccination-6684894/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.