Sandeep Singh breaks silence - Sushant never took drugs before me, Riya knows what he said ( सुशांत ने मेरे सामने कभी नहीं लिया ड्रग्स, रिया ने जो कहा वही जाने)
Riya Chakraborty claimed that Sushant Singh Rajput had depression and also smoked cannabis. When Sandeep was asked about the angle of drugs, Sandeep said in this case that he has no information about this. Riya Chakraborty has been made the main accused in the Sushant Singh Rajput case but Sandeep Singh also became a suspect due to his statements. For the first time, he has broken the silence in front of Aaj Tak in this matter. In a special conversation with Aaj Tak, Sandeep has put his side and talked on many issues.
Riya Chakraborty claimed that Sushant Singh Rajput had depression and also smoked cannabis. When Sandeep was asked about the angle of drugs, Sandeep said in this case that he has no information about this. Sandeep was asked if he was aware that Sushant used to take drugs? Talking on this, Sandeep said that Sushant had never taken drugs in front of him and if Riya is saying this then he will know.
Sushant's friend since 2011: Sandeep Singh
Apart from this, Sandeep Singh was asked that you were not in contact with Sushant for the last one year but suddenly how did you become so active during Sushant's death? Talking on this, Sandeep said that I am from the Bihari family, if any unknown person is seen, then we also give them shoulder, this was my friend. My friendship with Sushant is from 2011.
He further said that Sushant was busy in making Chichore and drives. I was busy making PM Narendra Modi's film. I reached there because I had gone to be part of the crowd. I was shocked and could not believe it. I thought that many people like me who are claiming to be his friends, will be all of them, but when I went there, there was no one there, only the family of Mitu Didi was present there. So as a friend I was active there, I did not know that I have to rehearsal myself and show my body language in a special way. I arrived there as a good friend.
Significantly, Sandeep has also shared screenshots of his chat. The 5 screenshots Sandeep shared of his conversation with Sushant are from November 2016 and June 2018. Sharing these chats on social media, Sandeep wrote, 'Sorry brother, my silence has broken my 20-year-old image and family into pieces. I was unaware that in today's age, friendship requires a certificate. Today I am making my private conversation public, because this is the last way to prove the friendship between us. Let me tell you that in one of these chats on November 9, 2016, Sushant told Sandeep that 'I do not have such friends that I should have, but it is not so. I only have Shetty and you are always welcome, brother.
Hopefully, now friends, you must have come to know about the Sandeep Singh Breaks silence, I hope that this News must have been helpful for you and you must have found it, so if you like our article, then it should be on your social media Do share with friends and then if you face any problem then please tell us in the comment.
To get every information in simple language in Hindi, like our Facebook page where you are provided with the right information, click here to like our Facebook page.
हिन्दी
रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन था और वो गांजा भी पीते थे. जब संदीप से ड्रग्स के एंगल के बारे में पूछा गया तो संदीप ने इस मामले में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है| सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है लेकिन संदीप सिंह भी अपने बयानों के चलते संदिग्ध हो चले थे. उन्होंने पहली बार इस मामले में आजतक के सामने चुप्पी तोड़ी है. आजतक के साथ खास बातचीत में संदीप ने अपना पक्ष रखा है और कई मुद्दों पर बात की है|
रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन था और वो गांजा भी पीते थे. जब संदीप से ड्रग्स के एंगल के बारे में पूछा गया तो संदीप ने इस मामले में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. संदीप से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी कि सुशांत ड्रग्स लेते थे? इस पर बात करते हुए संदीप ने कहा कि सुशांत ने
कभी भी उनके सामने ड्रग्स नहीं लिए थे और अगर रिया ऐसा कह रही हैं तो उन्हें ही मालूम होगा|
2011 से हूं सुशांत का दोस्त: संदीप सिंह
इसके अलावा संदीप सिंह से पूछा गया कि आप पिछले एक साल से सुशांत के संपर्क में नहीं थे लेकिन अचानक आप सुशांत की मौत के दौरान इतना सक्रिय कैसे हो गए थे ? इस पर बात करते हुए संदीप ने कहा कि मैं बिहारी फैमिली से हूं, अगर कोई अंजान व्यक्ति की अर्थी भी देखते हैं तो हम उन्हें भी कंधा दे देते हैं, ये तो मेरा दोस्त था. सुशांत से मेरी दोस्ती साल 2011 से है|
उन्होंने आगे कहा कि सुशांत छिछोरे और ड्राइव बनाने में बिजी था. मैं पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म बनाने में बिजी था. मैं वहां इसलिए पहुंचा था क्योंकि मैं भीड़ का हिस्सा होने गया था. मैं हैरान था और मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. मुझे लगा था कि मेरी तरह कई लोग जो उनके दोस्त होने का दावा कर रहे हैं, वो सब होंगे लेकिन जब मैं वहां गया तो वहां कोई नहीं था, वहां सिर्फ मीतू दीदी की फैमिली मौजूद थी. तो एक दोस्त होने के नाते मैं वहां सक्रिय था, मुझे नहीं पता था कि मुझे अपने आपको रिहर्सल कर के अपनी बॉडी लैंग्वेज खास अंदाज में दिखानी होती है. मैं एक अच्छे दोस्त की तरह वहां पहुंचा था |
गौरतलब है कि संदीप ने अपनी चैट के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं. संदीप ने सुशांत के साथ अपनी बातचीत के जो 5 स्क्रीनशॉट्स शेयर किए वो नवंबर 2016 और जून 2018 के हैं. इन चैट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है. मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है. आज मैं अपनी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है.' बता दें कि इनमें से 9 नवंबर 2016 की चैट में सुशांत ने संदीप से कहा कि 'मेरे पास ऐसे दोस्त नहीं हैं जो मेरे पास होने चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं है. मेरे पास सिर्फ शेट्टी है और तुम्हारा भी हमेशा स्वागत है भाई |
उमीद करता हु दोस्तो अब आप सुशांत सिंह राजपूत का
ड्रग्स न लेने का संदीप की चुप्पी के बारे
में अच्छी तरह जान गए होंगे मुझे उमीद है कि यह News आपके लिए मदतगार रहा होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर
आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल
मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर
शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।
हर जानकारी
अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को
लाइक करने के लिए यहाँ
क्लिक करें.
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.