रविवार 20 सितंबर 2020 को ड्रीम इलेवन का 2nd मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान दिल्ली की शुरुआत बहुत ही खराब रही। शुरुआती ओवरों ने दिल्ली की बहुत बड़ा झटका लगा। महज 13 रन के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गिर गये। फिर रिषभ पंत और कप्तान श्रेयश अय्यर ने मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 86 के स्कोर तक पहुँचाया । फिर लगातार अंतराल में 3 विकेट गिर गये। एक समय ऐसा लग रहा था की दिल्ली कैपिटल्स 120 के स्कोर तक ही पहुँच पायेगी। इसके बाद आस्ट्रेलियन आलराउंडर बल्लेबाज मार्क्स स्ट्रॉनिस ने संदर पारी खेली और स्टॉनिक्स की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स टीम 157 रनो के विशाल स्कोर तक पहुँच पायी।
जवाब में उत्तरी किंग्स 11 पंजाब की शुरुआत बहुत ही खराब रही। निरंतर अंतराल में विकेट गिरते रहे और 10 ओवर में सिर्फ 55 रन पर 5 विकेट गवा दिए। फिर K. गोत्तम और मयंक अग्रवाल ने पारी को सभालने की कोशिश की तो कोशिश में 101 के स्कोर पर गौतम अपना विकेट खो बैठे। फिर मयंक अग्रवाल ने गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई की और टीम को जीत को लेके जा रहे थे लेकिन 19 ओवर की पांचवी बाल पर मयंक अग्रवाल गलत शॉट खेलकर अपना विकेट खो बैठे। अभी भी किंग्स इलेवन की टीम को जीत के लिए महज 1 रन की दरकरार थी लेकिन आखिरी बाल पर क्रिस जॉर्डन के पास स्ट्राइक थी , आखिरी गेंद पर पंजाब को १ रन दरकरार और दिल्ली को १ विकेट। इसी बिच आखिरी गेंद पर जॉर्डन आउट हो गए और मैच टाई हो गया।
मैच सुपर Over में पहुंचा
सुपर ओवर में पंजाब टीम ने ओपन किया और पंजाब की शुरुआत बहुत ही खराब रही और महज २ ही रन बना सकी। रबाडा की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब के बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए।
जवाब में दिल्ली कैपिटल के ओपनर उतरे श्रेयश अय्यर और ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल को ओवर को दूसरी ही गेंद पर टीम को जीता दिया।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.