बाड़मेर. जिले की सौ से अधिक स्कू लों में विद्युत तार, खम्भे और ट्रांसफार्मर का खतरा अब हटने की उम्मीद जगी है। निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देश देते हुए तत्काल विद्युत विभाग से सम्पर्क कर एेसे खतरे को विद्यालयों से हटाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके खतरा नहीं टला और कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी डीईओ मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा की रहेगी। गौरतलब है कि स्कू ल परिसर, खेल मैदान में विद्युत तार, पोल व ट्रांसफार्मर लगे होने से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ को भी खतरा रहता है। वहीं, जिले में हादसा भी हो चुका है, बावजूद इसके अब तक खतरा नहीं हटा।सीमावर्ती बाड़मेर जिले सहित प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में झूलते विद्युत तार, बीच मैदान विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर लम्बे समय से हादसे को न्योत रहे हैं। यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के सिर पर खतरा है तो स्टाफ की भी चिंता कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। इसको लेकर लम्बे समय से विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मर स्कू ल परिसर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की जा रही थी। अब इसको लेकर ...