Skip to main content

Posts

उदयपुर पुलिस की मुस्तैदी:5 घंटों में युवक के अपहरण का किया खुलासा, बावलवाड़ा पुलिस ने गुजरात से तीन आरोपियों को पकड़ा; पैसे वसूलने की नीयत से ड्राइवर का किया अपहरण

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3kdOkc3

स्कू  लों से हटेगा हाईटेंशन का टेंशन, खेल मैदान भी होंगे खतरे से बाहर

बाड़मेर. जिले की सौ से अधिक स्कू  लों में विद्युत तार, खम्भे और ट्रांसफार्मर का खतरा अब हटने की उम्मीद जगी है। निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देश देते हुए तत्काल विद्युत विभाग से सम्पर्क कर एेसे खतरे को विद्यालयों से हटाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके खतरा नहीं टला और कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी डीईओ मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा की रहेगी। गौरतलब है कि स्कू  ल परिसर, खेल मैदान में विद्युत तार, पोल व ट्रांसफार्मर लगे होने से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ को भी खतरा रहता है। वहीं, जिले में हादसा भी हो चुका है, बावजूद इसके अब तक खतरा नहीं हटा।सीमावर्ती बाड़मेर जिले सहित प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में झूलते विद्युत तार, बीच मैदान विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर लम्बे समय से हादसे को न्योत रहे हैं। यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के सिर पर खतरा है तो स्टाफ की भी चिंता कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। इसको लेकर लम्बे समय से विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मर स्कू  ल परिसर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की जा रही थी। अब इसको लेकर ...

थार में बरसा मेघ, कहीं हल्की बारिश तो कहीं मुसलधार

बाड़मेर. तीन माह से बारिश का इंतजार कर रहे बाड़मेर में शनिवार को एक बार फिर हल्की बारिश हुई। पूरे दिन उमस व गर्मी के बाद देर शाम बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान शहर में करीब आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि तेज बारिश नहीं होने से किसान मायूस हुए। वहीं, जिले के समदड़ी, सिणधरी आदि जगहों पर भी बारिश होने से राहत मिली। सरणू चिमनजी. शनिवार शाम को अचानक आसमान में बादल छाए और देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान सरणू चिमनजी, सांजटा, सरणू पनजी, खरंटिया आदि गांवों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बालोतरा. तेज गर्मी व उमस पर शनिवार को आसमान में बादल छाएं। लोगों ने वर्षा होने की उम्मीद संजोई। लेकिन वर्षा नहीं होने से आमजन व किसानों में मासूसी छा गई। कलावा व आस पास के गांवों में सामान्य वर्षा हुई। शुक्रवार आधी रात बाद बालोतरा व आस पास के गांवों में हल्की वर्षा हुई। समदड़ी . लम्बे इंतजार के बाद समदड़ी क्षेत्र में शनिवार शाम को एक बार फि र से इन्द्रदेव मेहरबान हुए। इस दौरान तेज हवाओं के साथ अनेक गांवो में ह...

लम्बे इंतजार के बाद बाड़मेर में हल्की बारिश

बाड़मेर. तीन माह से बारिश का इंतजार कर रहे बाड़मेर में शनिवार को एक बार फिर हल्की बारिश हुई। पूरे दिन उमस व गर्मी के बाद देर शाम बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान शहर में करीब आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि तेज बारिश नहीं होने से किसान मायूस हुए। वहीं, जिले के समदड़ी, सिणधरी आदि जगहों पर भी बारिश होने से राहत मिली। सरणू चिमनजी- शनिवार शाम को अचानक आसमान में बादल छाए और देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान सरणू चिमनजी, सांजटा, सरणू पनजी, खरंटिया आदि गांवों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बालोतरा. तेज गर्मी व उमस पर शनिवार को आसमान में बादल छाएं। लोगों ने वर्षा होने की उम्मीद संजोई। लेकिन वर्षा नहीं होने से आमजन व किसानों में मासूसी छा गई। कलावा व आस पास के गांवों में सामान्य वर्षा हुई। शुक्रवार आधी रात बाद बालोतरा व आस पास के गांवों में हल्की वर्षा हुई। source https://www.patrika.com/barmer-news/light-rain-in-barmer-after-a-long-wait-7022557/