Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

पीएम मोदी का जी20 से वादा:भारत 2022 के आखिर तक 5 अरब कोविड वैक्सीन बनाएगा, कोवैक्सिन के WHO अप्रूवल में मांगी सबकी मदद https://ift.tt/eA8V8J

ग्लोबल लीडर्स ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ फोटो खिंचाई, ग्लोबल इकोनॉमी और हेल्थ पर चर्चा की,गरीब देशों के लिए वैक्सीन प्रॉडक्शन बढ़ाने पर राजी हुए वर्ल्ड लीडर, तापमान में 1.5 डिग्री की कमी लाने पर भी सहमति from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3CxMmvg

T20 World Cup: Former Afghanistan Captain Asghar Afghan To Retire From All Formats After Namibia Match

Senior Afghanistan batter Asghar Afghan will retire from all formats of the game after his side's T20 World Cup Super 12 match against Namibia on Sunday. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-former-afghanistan-captain-asghar-afghan-to-retire-from-all-formats-after-namibia-match-2594100#rss-sports-cricket

LOC पर लैंडमाइन ब्लास्ट:नौशेरा में गश्त पर निकले लेफ्टिनेंट समेत दो शहीद, बहन की शादी के लिए छुट्टी पर जाने वाले थे लेफ्टिनेंट https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3mr4kda

स्कूल में तालाबंदी:40 कर्मचारी-अधिकारियों को छात्रों ने किया बंद

कैंप में स्कूल आए थे अधिकारी-कर्मचारी, आश्वासन पर खोला ताला from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZC4TaT

T20 World Cup: Pakistan Defeat Afghanistan By 5 Wickets, Move Closer To Semifinals

T20 World Cup, AFG vs PAK: Having defeated Afghanistan on Friday, Pakistan have scored a hat-trick of wins in the Super 12 stage and are edging closer to a spot in the semifinals. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-afg-vs-pak-pakistan-defeat-afghanistan-by-5-wickets-inch-closer-to-semifinals-2592963#rss-sports-cricket

T20 World Cup: Nicholas Pooran Backs "Wonderful" Kieron Pollard To Rescue West Indies' WC Defence

T20 World Cup 2021: West Indies batter Nicholas Pooran described Kieron Pollard as a "wonderful captain" on Thursday as the defending champions face a T20 World Cup survival battle against equally hapless Bangladesh. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-2021-nicholas-pooran-backs-wonderful-kieron-pollard-to-rescue-west-indies-wc-defence-2591672#rss-sports-cricket

T20 World Cup: Chris Jordan Hails "Tremendous" England Bowling Changes In Super 12 Stage

T20 World Cup: Chris Jordan hailed England's bowling performance in the ongoing tournament, having won both their matches against West Indies and Bangladesh. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-chris-jordan-hails-tremendous-england-bowling-changes-in-super-12-stage-2591666#rss-sports-cricket

सरकारी विद्यालय बनने जा रहे करोड़पति, निजी स्कू  लों को टक्कर

दिलीप दवे बाड़मेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में नामांकन अब एक करोड़ के आंकड़ को छूने वाला है। राज्य में पहली से पांचवीं तक98 लाख 64 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। पहली से लेकर बारहवीं हर कक्षा में नामांकन बढऩे के साथ ही अब निजी विद्यालयों को टक्कर मिलने लगी है। हालांकि पद रिक्तता की स्थिति के चलते थोड़ी चिंता की बात जरूरी है बावजूद इसके सरकारी स्कू  लों के प्रति अभिभावकों को बढ़ता मोह सुखद संकेत दे रहा है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हो या फिर अभिभावक- शिक्षक सम्मेलन। सरकारी स्कू  लों में नवाचार की बात हो या फिर जनजगारूकता, इसका असर अब नामांकन पर नजर आने लगा है। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों का नामांकन एक करोड़ के करीब पहुंच रहा है। यह स्थिति सुखद इसलिए भी है कि लम्बे समय से निजी विद्यालयों के बोलबाले के बीच सरकारी विद्यालयों ने स्थिति को सुधारा है। इस शिक्षा सत्र में करीब बारह लाख विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों में नए जुड़े हैं जिस पर अब 98 लाख 64 हजार 812 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। हर कक्षा में बढ़ा नामांकन- सरकारी स्कू  लों में पहली से लेकर बारहवीं तक हर कक्षा में नामांकन बढ़ रहा है। इसके ...

57 पंचायत समिति में सीबीईओ के पद होंगे सृजित

बाड़मेर. प्रदेश में नई पंचायतों व पंचायत समितियों का गठन के दो साल बाद भी शिक्षा विभाग में पुराने ढर्रे से चल रहे ब्लॉक में अब संशोधन होगा और प्रदेश में ५७ नए सीबीईओ कार्यालय संचालित होंगे। इसको लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग का कामकाज पुरानी पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के आधार पर हो रहा है। एेसे में जिलेे में चार ब्लॉक व दो सौ ग्राम पंचायत शिक्षा विभाग के अनुसार नहीं है, क्योंकि यहां न तो सीबीईओ कार्यरत है और न ही पीईईओ लगाए गए है। प्रदेश में भी ५७ सीबीईओ व १२६४ पीईईओ नई ग्राम पंचायतों के लिए नहीं लगाए गए हैं। दो साल से कम ब्लॉक व पीईईओ होने से विभागीय कार्य में दिक्कत हो रही है। एक सीबीईओ के जिम्मे दो-दो ब्लॉक है तो कई पीईईओ के पास तीन-तीन क्षेत्र। एेसे में शिक्षा विभाग में विद्यालयों की मॉनिटरिंग, कर्मचारियों के वेतन, अवकाश, सेवाभिलेख संधारण आदि की व्यवस्था के लिए पीईईओ व सीबीईओ को अधिक कार्य के अधिक परेशानी होती है। अब विभागीय स्तरीय पर मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शुरू करने की कवायद चल रही है। इसके बाद पीईईओ कार्यक्षेत्र का निर्धार...

भगिनी निवेदिता ने देशभक्तों की खुलेआम मदद की

बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मधुकर भवन संघ कार्यालय में भगिनी निवेदिता की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। एबीवीपी प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा, नगर अध्यक्ष हिरगिरी गोस्वामी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। सुंदरा ने कहा कि भारत में आज भी विदेशियों पर गर्व किया जाता है उनमें भगिनी निवेदिता का नाम पहली पंक्ति में आता है, जिन्होंने न केवल भारत की आजादी की लड़ाई लडऩे वाले देशभक्तों की खुलेआम मदद की वरन महिला शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वामी विवेकानंद को अपना आध्यात्मिक गुरु बना भारत को अपनी कर्मभूमि बनाया। भगिनी निवेदिता ने भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार प्रसार किया। कोलकाता में आए प्लेग रोग के महामारी में उन्होंने खुद की जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की । दीपक डगला ,तनसिंह महाबार, स्वाति वासु, आरती गर्ग, लक्ष्मी, सुमन, घेवरसिंह महाबार, गणपतसिंह, ब्रजपालसिंह कोटड़ा , चिराग अग्रवाल , गौरवसिंह, दीपक चावला, शेराराम, राहुलकुमार भाडखा, महेन्द्रगिरी,नरपतसिंह खारची आदि ने भी भगिनी निवेदिता को श्रद्धासुमन अर्पित कि...

योग से तन ही नहीं मन भी रहता स्वस्थ्य

फागलिया. राउमावि ओगाला पंस फागलिया में स्वस्थ भारत, खुशहाल भारत अभियान के तहत एक दिवसीय योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य हनुमान राम डऊकिया ने भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए विद्यार्थियों को योग से जुडऩे की नसीहत देते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया, जिससे बालक का सर्वांगीण विकास होता है। सूर्य नमस्कार अपने आप में एक पूर्ण व्यायाम है। प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। खेलकूद में बालपयोगी आसनों का अभ्यास करवाते हुए महत्व बताया। प्रधानाचार्य भोमाराम चौधरी ने बताया कि योग का दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है ,योग से तन ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है । योग से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। धर्माराम, गणेशाराम, मगाराम चौधरी , मुकेश वर्मा ,अशोक कुमार ,कैलाश कुमार ,बाबूलाल ,जैसा राम पूनिया ,हुकमा राम चौधरी ,मणिराज , श्रवण कुमार आदि का सहयोग रहा। source https://www.patrika.com/barmer-news/yoga-keeps-the-mind-not-only-the-body-hea...

निजीकरण के विरोध में भामसं का प्रदर्शन

बाड़मेर. भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की ओर से निजीकरण के विरोध में गुरुवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत बाड़मेर में विरोध प्रदर्शन किया गया। भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर के जिला मंत्री कुशलाराम डऊकिया ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश, निजीकरण, मुद्रीकरण, निगमीकरण और रणनीतिक बिक्री पर रोक, एफडीआई सीमा बढ़ाने पर रोक, बैंकों, बीमा और सार्वजनिक क्षेत्रों के विलय पर रोक, कोयला क्षेत्र के व्यावसायीकरण पर रोक सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर गुरुवार दोपहर को ज्ञापन जिला कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया। प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित यूनियनों ने भाग् लिया, जिन्होंने केन्द्रीय विभागों में नीजिकरण नहीं करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल जिला मंत्री कुशलाराम डऊकिया, संगठन मंत्री जितेंद्र छंगाणी, कोषाध्यक्ष भंवरलाल, जलदाय के अध्यक्ष माणकाराम, महामंत्री गौसाईराम सियोल, विद्युत के कार्यकारी अध्यक्ष जनक गहलोत, नरेंद्र सिंह, मालाराम गढव...

35 RAS अफसरों के तबादले:गिरीश पाराशर को जॉइंट सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी, जयपुर ग्रेटर नगर निगम में राधिका देवी और शिप्रा शर्मा उपायुक्त लगाया

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3CsLp7a

आरपीएफ जवानों की रिवाल्वर छिनने की कोशिश:ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रोकी ट्रेन, आरपीएफ के जवानों से की मारपीट, आरपीएफ का जवान घायल

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3BpHpDk

असम के सीएम काे चुनाव आयाेग की चेतावनी:सरमा ने आयाेग के निर्देशाें और एडवायजरी के खिलाफ काम किया, भविष्य में अधिक सावधानी बरतें https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZrzKXV

दूसरे राज्यों के प्रभारी रहे राजस्थान के नेताओं का प्रदर्शन:गहलोत ही रहे कुछ हद तक कामयाब; सीपी, मोहन व भंवर नहीं लगा सके नैया पार

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3CpvRkF

हनुमान सर्किल पर एनईबी, पुलिस व क्यूआरटी की कार्रवाई:नाकाबंदी में 22 गाेवंशों से लदा कंटेनर पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार, 2 फरार

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CsPygN

T20 World Cup: We Expected Pakistan Bowlers To Be Outstanding, Says New Zealand Captain Kane Williamson

T20 World Cup 2021: New Zealand skipper Kane Williamson extolled Pakistan bowlers' "outstanding" performance against them, saying their clinical show at the death was of the "highest class". source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-2021-we-expected-pakistan-bowlers-to-be-outstanding-says-new-zealand-captain-kane-williamson-2589516#rss-sports-cricket

Ashes: Australia's Sean Abbott Won't Mind Missing Test Debut For Birth Of First Child

A Test debut during the Ashes series will be a possibility for Sean Abbott but the fringe pacer won't mind if getting the baggy green gets delayed a bit since he wants to be with his partner for the birth of their first child during that time. source https://sports.ndtv.com/cricket/ashes-australias-sean-abbott-wont-mind-missing-test-debut-for-birth-of-first-child-2589492#rss-sports-cricket

पांच छात्र नहीं रहते वंचित तो शत-प्रतिशत को मिलती छात्रवृत्ति-

बाड़मेर. पूर्व मैट्रिक व उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में एक मात्र स्कू  ल धने की ढाणी के पांच छात्रों के आवेदन जमा ( ऑनलाइन पोर्टल पर लॉक) हो जाते तो बाड़मेर की उपलब्धि शत प्रतिशत होती। पांच छात्रों को छोड़ जिले के करीब ६४ हजार विद्यार्थी उक्त छात्रवृत्तियों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश में विभिन्न वर्गों के अध्ययनरत विद्यार्थियों कोछात्रवृत्ति मिलती है। इसके पीछे सरकार की मंशा शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही आर्थिक स्थिति के चलते विद्यार्थियों को ड्राप आउट नहीं हो है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई व अन्य जोखिम कार्य से जुड़े परिवार जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख से कम है के विद्यार्थियों को पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत दसवीं तक की कक्षाओं में पांच सौ रुपए से तीन हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है। वहीं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ग्यारहवीं-बारहवीं में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत पच्चीस सौ, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को तेईस सौ तथा अन्य पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को सौलह सौ रुपए मिलते हैं। इसमें आय सीमा अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार की आय सीमा डेढ़...

बोनस व महंगाई भत्ता एरियर के नकद भुगतान की मांग

बाड़मेर. राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा के प्रदेशाध्यक्ष भेरूराम चौधरी व प्रदेश महामंत्री मदन गढ़वाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य कर्मचारियों को दीपावली बोनस का एकमुश्त व 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को बढ़े हुए मंहगाई भते का तीन माह का एरियर के नगद भुगतान की मांग की है। भेरूराम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस के रूप में दिवाली तोहफा नगद देने के आदेश जारी हो चुके हैं।राज्य कर्मचारियों को पिछले वर्ष भी 80 फीसदी से ज्यादा दिवाली बोनस जीपीएफ में जमा कर दिया जिसका अभी तक भी भुगतान नही किया गया है। इस वर्ष तो सभी राज्य कर्मचारियों को 100 फीसदी नगद दीपावली बोनस की घोषणा की उम्मीद थी लेकिन वित्त विभाग के 25 अक्टूबर के आदेशानुसार इस वर्ष भी 50 फीसदी बोनस जीपीएफ 2004 में जमा करवाने से राज्यकर्मचारियों में भारी निराशा व राज्य सरकार के प्रति रोष व्याप्त है । रेस्टा बाड़मेर जिलाध्यक्ष बसन्त कुमार जाणी ने बताया कि राज्य कर्मचारियों ने कोरोना काल में राज्य सरकार का कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया व पिछले वित्तीय वर्ष भी दिवाली बोनस नगद नही ...

35 लाख का डोडा चूरा पकड़ा:चितौड़ से एस्कॉर्ट कर कोटा की तरफ ला रहे थे 7 क्विंटल नशे की खेप, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम की गाड़ी के टक्कर मारी, तस्कर गाड़ी छोड़ फरार

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pGIAvJ

टी-20 वर्ल्ड कप:नामीबिया ने बांग्लादेश को हराने वाले स्कॉटलैंड को हराया, पहले ओवर में ही रुबेन ट्रम्पलमैन ने 3 विकेट लिए https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZtwjQU

T20 World Cup: Jason Roy Sees Bigger Role For Liam Livingstone As Tournament Progresses

Part-time slow bowler Liam Livingstone, who is capable of bowling both leg and off-spin, would be a vital cog in the sluggish UAE conditions as the T20 World Cup 2021 progresses, England opener Jason Roy said. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-jason-roy-sees-bigger-role-for-liam-livingstone-as-tournament-progresses-2590342#rss-sports-cricket

20 वर्ष बाद चौधरी चरण सिंह छात्रावास संस्थान कार्यकारिणी का पुनर्गठन

सिणधरी पत्रिका. उपखंड मुख्यालय के स्थानीय संस्थान चौधरी चरण सिंह किसान छात्रावास संस्थान में संस्था सदस्य राहुल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिछले वर्षों का लेखा-जोखा व नई कार्यकारिणी गठन के लिए विचार विमर्श किया। बैठक में जाट समाज के मौजूद लोग व सिणधरी मुख्य कस्बे के व्यापारी मौजूद रहे। उपस्थित बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने संस्थान के कार्य चलाने के लिए सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पिछले 20 वर्षों से अध्यक्ष पद पर निर्वहन करे हरिराम माचरा को पुन: एक बार संस्था के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इसी के साथ सर्वसम्मति के अनुसार देवी सिंह आसु को उपाध्यक्ष, राहुल चौधरी सचिव, जोगाराम सारण कोषाध्यक्ष, सालूराम गोदारा संरक्षक मनोनीत किया गया। इसी के साथ असलाराम बेनीवाल, ठाकराराम कालीराणा, झुंझाराम मइया, हीराराम जाखड़, भेराराम गोदारा, पुखराज कालीराणा को सदस्य मनोनीत किया गया। सभी व्यापारी व जाट समाज के ग्रामीणों ने कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों का स्वागत किया। व्यापारियों व लोगों का आभार जताया। कार्यकारिणी का गठन होने पर लो...

कोरोना ने रोका स्वास्थ्य परीक्षण, ऑपरेशन ना सुनने के उपकरण

दिलीप दवे बाड़मेर. कोरोना के चलते स्कू  लों में बंद स्वास्थ्य परीक्षण चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड (सीडब्ल्यूएसएन) के चलते हजारों बच्चों को न केवल स्वास्थ्य की जानकारी मिल रही है वरन बीमारियों का पता नहीं चलने पर समय पर उपचार से भी वंचित रहना पड़ रहा है। स्वास्थ्य जांच नहीं होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो रहे तो बहरे बच्चों को सुनने की मशीन नहीं मिल रही, विशेषयोग्यजन को ट्राइसाइकिल के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले ४८१२ विद्यालयों के चार लाख पन्द्रह हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का दो साल से स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है। प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की राज्य सरकार की महत्ती योजना स्वास्थ्य परीक्षण के तहत हर साल स्वास्थ्य की जांच होती थी। चिकित्सा विभाग की टीम प्रत्येक स्कू  ल में जाती थी जहां हरेक बच्चे का वजन, लम्बाई, आंख, कान आदि की जांच की जाती थी। इस दौरान किसी विद्यार्थी में बीमारी होने पर उसकी जानकारी भी होती थी जिसके बाद रैफरल कार्ड बना कर बच्चे को नजदीकी चिकित्सा संस्थान में भेजा जाता था। इसके बाद बीमारी का इलाज हो जाता था। विशेषकर छोटे बच्चों र्मे ह्रदय ...

आमजन शिविर में जागरूक रहकर शिविर का लाभ लें - जैन

बाड़मेर. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्राम पंचायत चूली व भाडखा में शिविर का दौरा कर आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रयास किए। इस अवसर पर विधायक जैन ने शिविर में अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत भाडखा के विकास के लिए हमारा सदैव प्रयास रहा है चूंकि भाडखा के आस पास का क्षेत्र में किसान कुओं से सिचाई करते हैं और यहां के आमजन की हमेशा विद्युत वॉल्टेज की समस्याओं के समाधान के लिए हमने हरियाली में नया जीएसएस स्वीकृत किया जिसका निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। अगले 10 दिनों के अंदर अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। भाडखा में पेयजल समस्या के समाधान के लिए करीबन 50 लाख की लागत से 4 नये ट्यूबबेल स्वीकृत भी किए हैं। इसके अलावा भी रूगोणियों की ढाणी ,जूनेजा मेहरों की बस्ती सहित कई विद्यालयों में हमने भवन निर्माण की स्वीकृति दी है। जैन ने कहा कि किसानों को सहकारी ऋण के लिए बाटाडू जाना पड़ रहा है उक्त समस्या का समाधान भी अगले कुछ दिनों में कर देंगे । इसके साथ साथ भाडखा पीएचसी को भी प्राथमिकता से सीएचसी में क्रमोन्नत करवाएंगे। चूली एवम भाडखा में इस दौरान आबादी क...

प्रशासन का स्लो-आसन:सीएम की भी नहीं सुन रहे अफसर, इसलिए प्रशासन शहरों से दूर...शहरों में 29% पट्‌टे ही बांटे, अजमेर में सबसे कम 2.8%

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3Eh8pGR

इंडिया चैंलेंजर ट्रॉफी में खेलेगी अनाया:पिता ने घर में ही लगवाई नेट और बॉलिंग मशीन, खेल सुधारने के लिए झालावाड़ में लड़कों के साथ प्रैक्टिस की

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3EfLLPg

ड्रैगन की चाल, बदला कानून:अब चीन एकतरफा सैन्य गश्त बढ़ा सकता है, भारत सहित 14 देशों की सीमाओं पर व्यापार मार्ग को भी बंद कर सकेगा https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3GkNq7Y

प्राणवायु की मौत:1 ली. पानी में 5 एमजी ऑक्सीजन चाहिए, पीछोला में कहीं 4.4 तो कहीं इससे कम

गंदगी-जलकुंभी जैसी वनस्पति घोंट रही झीलों का दम from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pCdLs5

कांस्टेबल का दर्द:व्यक्तिगत दुश्मनी निकाली जा रही है मुझसे, हैड कांस्टेबल को बचाने के लिए चूरू एएसपी दबाव बना रहे, मुझे सेवामुक्त करें

हिसार में महिला कांस्टेबल से हुई छेड़छाड़ के मामले में एएसपी फौजदार पर लगाया आरोप from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZniEtT

देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर. खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस 2022 के एक भाग के रूप में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता पं्रधानमंत्री की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास थीम पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि बाडमेर जिले में ब्लॅेाक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजन 11 से 25 नवम्बर के मध्य होगा जिसमें 01 अप्रेल 2021 को 18 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वाले युवक-युवतियां भाग लेने के पात्र होंगे। जो प्रतिभागी 2015 से 2019-20 तक के वित्तीय वर्षों मे भाग ले चुके प्रतिभागी इस प्रतियोगिता मे भाग नही ले सकेंगे। प्रतियोगिता जिला मुख्यालय पर दिसम्बरके प्रथम सप्ताह में होगी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को पांच हजार, द्वितीय विजेता को दो हजार एवं तृतीय विजेता को एक हजार की राशि व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जायगा। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम विजेता को भाग लेना होंगा, जिसमें प्रथम विजेता को पच्चीस हजार, द्वित...

आईटीआई बाड़मेर में अतिथि अनुदेशकों से आवेदन पत्र आमंत्रित

बाड़मेर. आईटीआई बाड़मेर में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के विरूद्व अतिथि अनुदेशक योजनान्तगर्त प्रशिक्षण देने के लिए अतिथि अनुदेशकों से आवेदन पत्र ८ नवम्बर तक मांगे गए हैं। सम्बन्धित व्यवसायों विद्युत, कार मैकेनिक डीजल, वायरमैन, फीटर, पेन्टर, जनरल कायार्शाला गणना, विज्ञान एवं इंजिनियरिंग ड्राइंगं में अनुदेशकों के पेनल तैयार करने के लिए निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो उनसे दिनांक 08 नवम्बर 2021 को दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। सेवानिवृत्त तकनीकी कार्मिक जो योग्यता रखते है, उन्हे पेनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दसवीं अंकतालिका, डिग्री डिप्लोमा, सम्बन्धित व्यवसाय में एनसीवीटी योजना से आईटीआई एवं सीटीआई उत्तीर्ण एक, दो एवं तीन वर्षीय कार्यानुभव सहित पासपोर्ट साइज फोटो एवं बैंक पास बुक की प्रति संलग्न कर आवेदन पत्र आईटीआई बाड़मेर में जमा करवा सकते है। संस्थान प्रधान सुरेश चौधरी ने बताया कि मूल दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार12 नवम्बर 20...

जिले में शिक्षकों के सैकड़ों पर खाली, कैसे हो पढ़ाई

बाड़मेर. सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शिक्षकों का टोटा शिक्षार्थियों के भविष्य पर अंधियारा फैला रहा है। जिले में अध्यापकों के पद रिक्त होने पढ़ाई नहीं हो रही है तो अन्य स्टाफ की कमी कोढ़ में खाज साबित हो रह है, क्योंकि विभिन्न प्रशासनि कार्यों का जिम्मा भी अध्यापक ही संभाल रहे हैं। यह स्थिति लम्बे समय से है जरूरत है तो बस यह की स्थिति में सुधार हो। लम्बे समय तक कोरोना के चलते स्कू  लों में शिक्षण कार्य नहीं हो रहा था। अब सरकार ने प्राथमिक से लेकर कॉलेज स्तर तक की पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं जिस पर स्कू  लों में बच्चों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। बावजूद इसके शिक्षण कार्य को लेकर अभी दिक्कत आ रही है क्योंकि जिले के विद्यालयों में पद रिक्तता की स्थिति है। एेसे में बच्चों की पढ़ाई आशानुरूप नहीं हो रही। जिले में २७३२५ पदों में से ९३२६ पद रिक्त चल रहे हैं। प्रधानाचार्य के आधे पद खाली है जबकि प्रधानाध्यापक मात्र ८० ही कार्यरत है, पद स्वीकृत २०७ हैं। वरिष्ठ अध्यापकों के २१७४ पद रिक्त चल रहे हैं तो अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के ४४४८ पदों पर रिक्तता है। दो-तीन कक्षाएं एक साथ- पद रिक्तत...

जुडो में तीन चैंपियनशिप विजेता एवं एक उपविजेता रही सुथारों का तला टीम

बाड़मेर. 65वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा जूनियर व सीनियर जुडो प्रतियोगिता का आयोजन राउमावि सड़ा में हुआ। जुडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि सुथारों का तला की टीम तीन चैंपियनशिप में विजेताएवं एक मे उप विजेता रही। 22 खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त किए। जिसमे 10 स्वर्ण, 9 रजत ओर 3 कास्य पदक जीते। छात्रा वर्ग की दोनो चैंपियनशिप सुथारों का तला ने जीती, वही छात्र वर्ग जूनियर में विजेता एवं सीनियर में उपविजेता रही। उन्होंने बताया कि जूनियर छात्रा वर्ग भावना, गीता, अनिता, गुड्डी, सीनियर वर्ग में नथु, उर्मिला, सुमित्रा, जूनियर छात्र वर्ग में गणपत, जियाराम, सीनियर छात्र वर्ग में चौलाराम ने स्वर्ण पदक जीत। जूनियर छात्रा वर्ग में रवीना, ममता, सीनियर छात्रा वर्ग में अंजू, सीमा, जूनियर छात्र वर्ग में प्रकाश, मनोहर, सीनियर छात्र वर्ग में पवनकुमार व स्वरूपसिंह ने रजत पदक जीता। कास्य पदक विजेता कमला, सुमन व लाभूराम रहे। टीम कोच खेमाराम चौधरी एवं टीम प्रभारी ताजाराम गोदारा, विरमाराम रहे। टीम के विद्यालय पहुंचने पर ग्रामीणों एवं विद्यालय स्टाफ ने सम्मान किया। जेताराम चौधरी ने विजेता खिलाडिय़ों को किट (ट्रैक स...

‘पशुपालन के नए प्रयोग एवं अनुसंधान किसानों तक पहुंचाएं’

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र दांता में सोमवार को 26वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हुआ। मुख्य अथिति प्रधान वैज्ञानिक अटारी जोधपुर डॉ. मोड़सिंह मीना ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि जिले में लगातार अनार का क्षेत्र बढ़ रहा है जिसके लिए केन्द्र की ओर से किसानों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे किसानों को अनार की खेती करने में आसानी हो रही है। संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग बाड़मेर डॉ. रतनलाल जीनगर ने कहा कि जिले के किसानों की आय की आधी से अधिक आमदनी पशुपालन से होती है इसलिए केन्द्र को पशुपालन में होने वाले नए प्रयोगों एवं अनुसन्धान से प्राप्त होने वाली तकनीकियों को जिले के पशुपालको तक अधिक से अधिक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए। डिप्टी डायरेक्टर, कृषि विभाग राजस्थान सरकार वीरेंदर सिंह सोलंकी ने कहा कि बाड़मेर जिला बाजरे के क्षेत्र में राजस्थान में पहले स्थान पर है क्योंकि यहो पर लगभग 9.5 लाख हैक्टेयर में पैदा हो रहा है इसकी उत्पादकता बढ़ाने हेतु केन्द्र रिसर्च किस्मों को किसानो तक पहुचाने की कोशिश करें। चीफ मैनेजर बाड़मेर क्रेडिट कोपरेटिव बैंक, बाड़मेर अमराराम चौधरी...

दिनभर सूने रहे बाजार,:पटवार भर्ती परीक्षा दूसरे दिन 109 केंद्रों पर 51.38 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

फतहसागर भी वीरान, जाम से बचा रहा शहर from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3EbTOwp

Shaheen Shah Afridi's Wickets Gave Lot Of Confidence: Pakistan Skipper Babar Azam Highlights Pacer's Influence In Win vs India In T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021: Pakistan captain Babar Azam praised Shaheen Shah Afridi's influence early in the match when he dismissed Rohit Sharma and KL Rahul to put India on the backfoot. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-2021-india-vs-pakistan-shaheen-shah-afridis-wickets-gave-lot-of-confidence-says-pakistan-skipper-babar-azam-after-win-vs-india-2586676#rss-sports-cricket

थारनगरी में छह करोड़ से बनेंगी 21 किमी सडक़ें, मिलेगी सुविधा

बाड़मेर. दीपावली के मौके पर बाड़मेर शहरवासियों को राज्य सरकार ने सडक़ों की सौगात देते हुए वित्तीय स्वीकृति दी है।बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को क्रियान्वित करते हुए शहर में 21 किलोमीटर सडकों के लिए 6 करोड़ के नवीनीकरण के कार्यो की स्वीकृति मिली है। जैन ने बताया कि जयपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मिलकर उक्त स्वीकृतियां जारी करने का आग्रह किया था जिस पर अब स्वीकृति मिली है मिलेगी सुविधा- बाड़मेर शहर में छह करोड़ से सडक़ों का निर्माण होने पर लगभग पूरे शहर में सडक़ों की स्थिति सुधर जाएगी। आमजन को इससे बेहतर सुविधा मिलेगी।- मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर यहां बनेंगी सडक़ें- स्टेडियम गेट (80 फीट) से एनएच 68 तक व सिटी सेंटर से पानी की टंकी तक -1.10 करोड़- एनएच 68 से टाउनशिप होते हुए जटिया छात्रावास तक -70 लाख- मैन चौहटन रोड से प्रतापजी की प्रोल -23 लाख- कलक्टर आवास से तनसिंह सर्कल से पनघट रोडचौक तक- 50 लाख- बॉर्डर होम गार्ड से हिंगलाज मंदिर से गेहूं रोड तक -39 लाख- नवले की चक्की से माता राणी भटियाणी मंदिर तक - 44 लाख- मंसुरिया कॉलोनी में रमेश कुमार के मकान से ...

‘स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए बिना देश नहीं हो सकता आत्मनिर्भर’

बाड़मेर. स्वदेशी जागरण मंच बाड़मेर का जिला सम्मेलन खेतेश्वर भवन में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन कश्मीरीलाल, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय कृषि प्रमुख भागीरथ चौधरी, प्रान्त संघर्ष वाहिनी सह प्रमुख डॉ. महेश श्रीमाली, प्रांत कृषि प्रकोष्ठ प्रमुख प्रो. डी. कुमार, भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रान्त अध्यक्ष दलाराम चौधरी, जिला प्रचार प्रचारक तरुण कुमार के सानिध्य में हुआ। अध्यक्षता एडवोकेट अमृतलाल जैन ने की। जिला संयोजक समुंदर सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के लिए सभी वस्तुओं, सेवाओं का उत्पादन देश में होने पर देशवासियों के लिए रोजगार का सर्जन, नियमित आय की प्राप्ति और सरकार को कर राजस्व में वृद्धि होगी। कश्मीरीलाल ने देश के युवाओं के लिए रोजगार, कृषि, उद्यमों के संरक्षण की बात कहते हुए चीन के माल के लिए ना भाई ना कहने का नारा दिया। उन्होंने कहा कि भारत के आत्म निर्भर बनने, गरीबी से मुक्त करने, सभी को रोजगार व गांवों के विकास का जो संकल्प है, वह संकल्प जब तक पूरा नहीं होगा तब तक हम स्वदेशी वस्तुओं को नहीं अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में सामान खरीदते समय सामान ...

‘टीका पूरी तरह से सुरक्षित, जरूर लगवाएं’

बाड़मेर. कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे कोई नुकसान नहीं होता है। 18 वर्ष से बड़ी आयु-वर्ग के सभी महिला-पुरुष टीका जरूरी लगवाएं। इससे उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। यह बात सामजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र तनसुखानी ने यूनिसेफ भारत के सहयोग से श्योर की ओर से आयोजित कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतिया फैली हुई है जबकि हकीत यह है कि टीका वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित और सुरक्षित है। श्योर की संयुक्त सचिव लता कच्छवाह ने बताया कि चौहटन ब्लॉक के नवातला व पराडिय़ा में आयोजित कार्यक्रम में गुलामखान एण्ड पार्टी, रामसर ब्लॉक के कण्टल का पार और गागरिया गांवों में जमीलखान एण्ड पार्टी और सेड़वा ब्लॉक के रोहिला और केकड़ में जमालखान एण्ड पार्टी ने लोकगीतों के जरिए लोगों के बीच कोरोना जागरूकता कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 30 गांवों और जैसलमेर जिले के 20 गंावों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान चौधरी बताया कि हनीफ, जरीना सियोल का सराहनीय सहयोग रहा...

जिला स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता पुरस्कृत

बाड़मेर. जिला साइकलिंग संघ बाड़मेर की ओर से जिला स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता जसदेसर धाम उत्तरलाई रोड बाड़मेर पर आयोजित की गई। इसमें 19 वर्ष से ऊपर 20 किलोमीटर साइकिल रेस (महिला व पुरुष वर्ग) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह बाड़मेर ने क्लिप बजा रवाना किया। देवाराम चौधरी ने बताया कि पुरुष वर्ग में हीराराम प्रथम, हनुमानराम द्वितीय, भोमाराम तृतीय रहे। महिला वर्ग में मुली चौधरी पहले, लहरों दूसरे व पूजा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। 18 वर्ष तक 15 किलोमीटर साइकिल रेस को जिला साइकिल संघ अध्यक्ष कैलाश कोट़डिया ने रवाना किया जिसमें मलेश सारण रोहिली पहले, बालाराम दूसरे, दिनेश बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में पलक भारद्वाज पहले, सुमन डूडी दूसरे स्थान पर रही। 16 वर्ष तक 10 किलोमीटर साइकिल रेस को तनसिंह महेचा ने रवाना किया जिसमें सवाईराम प्रथम, प्रवीण चौधरी द्वितीय,जेठू सिंह तृतीय रहे। 14 वर्ष तक 5 किलोमीटर साइकिल रेस को आयोजन सचिव जिला साइकिल संघ रमेश कुमार सुथार ने रवाना किया जिसमें प्रकाश चौधरी पहले, पवन गौड़ दूसरे व नरेंद्र सिंह सोढा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक क...

अब वर्ल्ड कप भी किस काम का विराट:पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों से ही पिट गई टीम इंडिया, 29 साल में वर्ल्ड कप में पाक से पहली हार https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/30Lusa7

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने जन्मदिन पर किया शक्ति प्रदर्शन:प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों के पहुंचने का दावा, पीएम मोदी, अमित शाह ने दी बधाई

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3GipRMP

कोरोना के बाद डेंगू की लहर देख बनाई टीम:आरएनटी करेगा डेंगू पर स्टडी, कोरोना एंटी बॉडीज और वैक्सीनेशन के पहलू भी जांचेंगे

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3C4HhKx

मरीजों को डेंगू की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन देंगे:वार्ड में ही लेंगे सैंपल, रिपोर्ट भी वहीं देंगे, ब्लड बैंक में 24 घंटे प्लेटलेट की व्यवस्था

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3m5PA3e

आओ सारे उदयपुर संवारें:डिविडिंग मशीन पर रोज 29 हजार खर्च, कचरा 1 ट्रक भी नहीं निकल रहा, बिना चले 300 दिन का भुगतान

पीछोला की सफाई व्यवस्था में ही गंदगी : अमरकुंड, रंगसागर व स्वरूपसागर में पूरे साल नजर आते हैं कचरा-घास और जलकुंभी के मैदान, निगम का हर दावा फेल from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3macBSo

बच्चों का अपराध में लिप्त होना बढ़ा:सालभर में 29 हजार से ज्यादा वारदात, मप्र सबसे आगे, महाराष्ट्र दूसरे नंबर और गुजरात सातवें नंबर पर https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3m6xb6b

इस साल पेट्रोल 23.53 रु. महंगा, इतनी वृद्धि कभी नहीं:अक्टूबर के 23 दिन में 18वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120 रु. लीटर https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3vD2l8x

सुहाग की रक्षा का पर्व करवा चौथ आज

बाड़मेर ग्रामीण पत्रिकाजिले भर में रविवार को करवा चौथ का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लम्बी आयु की कामना के लिए व्रत करेंगी। कथा का श्रवण व चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलेगी। पूरे दिन निराहर रहकर पति की लम्बी आयु की कामना करेगी। पंडित सुनिल व्यास ने बताया कि पंचांग के अनुसार यह पर्व कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। चैथ पर्व को लेकर शनिवार को बाजार में करवा, कपड़े, मिठाई, पूजन सामग्री सहित अन्य दुकानों पर भीड़ नजर आई। चंद्र दर्शन के बाद खोलेंगी व्रतउपवास के दौरान शाम को कथा श्रवण के बाद महिलाएं चांद की पूजा करने के साथ पति की पूजा करेंगी। इसके बाद पति के दर्शन कर लम्बी आयु की कामना करेगी। देर रात उपवास खोलेगी। नव विवाहित व सुहागिनों के पर्व को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। source https://www.patrika.com/barmer-news/karva-chauth-today-the-festival-of-protection-of-honey-7138796/

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव, बालक-बालिकाओं को करें शिक्षित

बाड़मेर. गाडो गवारिया युवा संगठन जालोर-बाड़मेर की बैठक संत योगीराज शांतिनाथ के मुख्य आतिथ्य एवं संत लखीराम धोरीमन्ना के सानिध्य में धोरीमन्ना में हुई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर केवलाराम धर्मसोत जीवाणा एवं उपाध्यक्ष पद पर व्याख्याता श्रवणकुमार गेलाना सांचौर को चुना गया। महामंत्री रामाराम गडरा, मंत्री जबराराम बाड़मेर, संगठन मंत्री वरदाराम बाड़मेर, कोषाध्यक्ष गोपाल गुडामालानी, प्रचार मंत्री अमेदाराम आलमसर, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार पालड़ी को मनोनीत किया। वहीं भगवानाराम धोरीमन्ना , सुरेश कुमार सुरांचंद,ओमाराम रेडाणा, मोहनलालचौहटन, मोहनलाल जिप्सम ,भूराराम खासरवी, शंकरलाल गेलाना, अशोक कुमार कूड़ा, सवाईराम सिणधरी, श्रीराम सांचौर, राणाराम अगड़वा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। संत योगीराज शांतिनाथ मने युवाओं को नशा मुक्त होने का संदेश दिया। केवलाराम ने युवाओं से एकजुट रहकर समाज के विकास में योगदान देने को कहा। श्रवण कुमार गेलाना ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है अत: समाज के बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित करें। पार्षद विक्रम कुमार सांचो...

‘खेलकू  द हमारी राष्ट्रीय संस्कृति की धरोहर

बाड़मेर. भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बाड़मेर की ओर से राउमावि लापला तला में शनिवार को गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम मां भारती और पाथेय विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा अध्यक्ष किशोर शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी अनिवार्य है। एक स्वस्थ बालक स्वयं, परिवार व समाज का विकास करने को प्रेरित रहता है। खेल हमारी राष्ट्रीय संस्कृति की धरोहर है जो राष्ट्र की उन्नति में योगदान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की बालिकाएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पॉल वाल्ट सहित स्पोट्र्स में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जिसका श्रेय गुरुजन को जाता है। प्रकल्प प्रभारी बाबूलाल शर्मा ने गुरु वदन छात्र अभिनंदन विषय की उपादेयता की जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा, संस्कार, सामाजिक दायित्वों की जानकारी से व्यक्ति की पहचान बनती। जीवन के सभी रिश्तों की पहचान मां करवाती हैं किंतु व्यक्ति अपने गुरु और मित्र की पहचान स्वयं करता है। मुख्य अतिथि अशोक गिगल ने कहा कि राष्ट्र के प्रति निष्ठा के लिए राष्ट्र गीतों को दोहर...

मम्मी-पापा को भगवान मानते हैं सूर्यकुमार यादव:पैरेंट्स की तस्वीर का शरीर पर बनवा रखा है टैटू, रामायण में हनुमान जी को देखकर हुए थे इंस्पायर https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3B860MS

T20 World Cup 2021: Main Thing For Me Was To Stay Calm, Says Australia's Marcus Stoinis After Win vs South Africa

T20 World Cup 2021: Australian all-rounder Marcus Stoinis revealed the key to getting his side over the line in a nervy Super 12 run chase against South Africa in the ongoing T20 World Cup was keeping his cool under pressure. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-2021-main-thing-for-me-was-to-stay-calm-says-australias-marcus-stoinis-after-win-vs-south-africa-2585756#rss-sports-cricket

T20 World Cup: Adil Rashid Hails England Match-Winners After Rout Of "Unacceptable" West Indies

Adil Rashid on Saturday said England have got half a dozen match-winning bowlers after his figures of 4-2 set up a six-wicket thrashing of holders West Indies at the T20 World Cup. source https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/t20-world-cup-adil-rashid-hails-england-match-winners-after-rout-of-unacceptable-west-indies-2585741#rss-sports-cricket

‘मसाला फसलों का उत्पादन व गुणवत्ता में हो वृद्धि’

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से सोनड़ी गांव में जीरे की प्रथम पंक्ति प्रदर्शन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ बागवानी डा. हरिदयाल चौधरी ने कहा कि मसाला फसलें जीरा, धनिया, सौंफ, मैथी शुष्क क्षेत्रों में किसानों की आय का महत्वपूर्ण स्त्रोत है। मसालों की मांग देश-विदेश में प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है, लेकिन यह आवश्यक हो जाता है कि मसाला फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के साथ उत्पादन एवं गुणवता में भी वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 7.8 लाख हैक्टेयर में जीरा बोया जाता है तथा उत्पादन लगभग 5 लाख टन होता है। परन्तु विदेशी मांग अनुरूप पैदावार नहीं हो पा रही है जिसका मुख्य कारण अंधाधुध किटनाशी का प्रयोग है जो कि पूर्व से दो-तीन गुणा ज्यादा प्रयोग होने लगा है, इसके कारण प्रति हैक्टेयर उत्पादन एवं वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। एेसे में उन्नत कृषि क्रिया से जीरे का प्रति हैक्टेयर उत्पादन बढ़ाने के लिए केन्द्र की ओर से सोनडी में जीरे की किस्म जीसी-4 का प्रदर्शन दिया गया। यह किस्म उखटा रोगरोधी है तथा इसकी औसत उपज 6-7 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है। उन्होंने किसानों ...

कांग्रेस की सदस्यता के नए नियम:शराब और ड्रग्स से दूर रहना होगा, सार्वजनिक रूप से पार्टी की नीतियों की आलोचना नहीं कर सकेंगे https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Zo936v

यह गोशाला नहीं ! बाड़मेर का रोडवेज बस स्टैंड है...

बाड़मेर. यह दृश्य देखकर यह लगता है कि किसी गोशाला में पशु बैठे हैं। लेकिन यह है बाड़मेर के रोडवेज का केंद्रीय बस स्टैंड, जहां पर बेसहारा पशुओं का दिनभर जमावड़ा रहता है। पूरे दिन पशु यहां आते-जाते रहते हैं। कई बार भिड़ भी जाते हैं और यात्रियों के लिए खतरा भी बनते हैं, लेकिन इन्हें कोई रोकना वाला नहीं है। बस स्टैंड के दोनों तरफ के आवाजाही के मार्ग खुले हैं। ऐसे में बेसहारा पशु परिसर में विचरण करते रहते हैं। वहीं यहां पर अब तो दिनभर जमावड़ा रहने से बस स्टैंड परिसर कम गोशाला ज्यादा नजर आती है। नंदी गोशाला बनी फिर हर जगह बेसहारा पशु शहर में नंदी गोशाला बने हुए काफी समय हो चुका है। जब यह बन रही थी तब यह दावा किया गया था कि नंदी गोशाला बन जाने के बाद बाड़मेर बेसहारा पशुओं से मुक्त हो जाएगा, लेकिन अब तक तो नहीं हुआ है। शहर का बस स्टैंड ही क्यों यहां हर वह जगह बेसहारा पशु घूमते मिल जाएंगे। कलक्ट्रेट परिसर में भी ये हाल कलक्ट्रेट परिसर जहां जिले के मुखिया के साथ कई विभागों के अधिकारी बैठते हैं, यहां पर भी बेसहारा पशुओं की भरमार लगी रहती है। शहर में लंबे समय से पशुओं की धरपकड़ बंद होने से हर...

प्रशासन गांवों के संग अभियान:29 साल बाद भंडारा गांव के हुसैन को मिला मां का मृत्यु प्रमाण-पत्र

सालों से लंबित मामलों का हुआ निपटारा from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3Gdb6ew

प्रशासन गांवों के संग अभियान:छायनबड़ी में 27 परिवारों के पीएम आवास योजना के आवेदन स्वीकृत

ग्रामीणों की समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान किया from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nkmht3

भास्कर एनालिसिस:अक्टूबर के 21 दिन में उत्तराखंड में 546%, दिल्ली में 339%, बिहार में 234%, हरियाणा में 139% और राजस्थान में 108% ज्यादा बारिश https://ift.tt/eA8V8J

23-24 अक्टूबर को पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, मैदानी राज्यों में बारिश के आसार; इससे पहले बारिश के रिकॉर्ड from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3E7pSS5

पुंछ-राजौरी में दो दशक का सबसे लंबा अभियान:200 वर्ग किमी के जंगली क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छान रही सेना, 11 दिन से जारी है अभियान https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nhuCh9

राजे का जोधपुर दौरा:संवेदना जताने आईं वसुंधरा, सियासी हलचल मचाई

2 सांसद, 2 पूर्व सांसद, 5 MLA, 3 पूर्व MLA, 7 पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संग शेखावत के घर गईं,कार्यकर्ताओं से मिलीं, नेताओं से मंत्रणा, मदेरणा के घर चाडी जाते हुआ स्वागत, रात सर्किट हाउस ही रुकीं from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3aY0OAv

भास्कर खास:धनतेरस से दीपावली तक नहीं होगी कटौती, मेंटेनेंस के दौरान कंपनियां अब अधिकतम चार घंटे ही बिजली बंद कर सकेंगी

मोतीझील जीएसएस पर लगा 50 एमवीए का बिजली ट्रांसफार्मर, 30 अक्टूबर तक पूरा करना होगा मेंटेनेंस from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3B5bbgu

शिक्षक संघ ने शिक्षकों की 21सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर गुरुवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित कर शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। संघ के जिला प्रवक्ता मोहनसिंह माचरा ने बताया कि संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष चुतराराम सियाग, खेताराम माचरा व मनोहर जाखड़ के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने की मांग सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर देकर समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रुक्मणराम सियाग, किरण चौधरी, चंदू चौधरी, ओम प्रकाश सियाग, जोगाराम गोदारा, मानाराम धुण, लालाराम आदि उपस्थित थे। ये हैं प्रमुख मांगें- तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण, स्थानांतरण नीति व नियम बनाकर सभी संवर्गों के शिक्षकों के स्थानांतरण करने, जनवरी 2004 से नियुक्त कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय से प्राथमिक विद्यालयों को ...

इसलिए इस खीर का रहता पूरे साल इंतजार

बाड़मेर. लॉयन्स क्लब मालाणी बाड़मेर की ओर से 250 लोगों को शरद पूर्णिमा को औषधीय खीर का वितरण किया गया। लॉयन्स क्लब मालाणी के अध्यक्ष डॉ. जीसी लखारा ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि मेंऔषधीय खीर बना कर चन्द्रमा की रोशनी में रखी तथा सुबह लोगों को वितरित की गई। उनके अनुसार उक्त खीर अस्थमा निवारक होती है। अस्थमा निवारण खीर कार्यक्रम संयोजक विनोद मूंदडा ने बताया कि अस्थमा निवारण आयुर्वेदिक दवाई निशुल्क प्राप्त हुई जिसको शरद पूर्णिमा को खीर में उचित खुराक के अनुसार मिला कर तैयार किया गया। खीर का वितरण मुकनजी का मंदिर एवं आदर्श स्टे डियम बाड़मेर में किया गया। आयु र्वेद विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश लखारा ने बताया कि औषधीय खीर वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा को ही बनती है। जोन चेयरमैन इन्द्र प्रकाश पुरोहित, कैलाश को टडिय़ा, सम्पत जैन, राकेश बोथरा, राजेश खत्री, दिलीप बंसल, जीतू खत्री, नरेन्द्र चंडक, शौकतअली ने सहयोग किया। source https://www.patrika.com/barmer-news/that-s-why-wait-for-this-kheer-for-the-whole-year-7135028/

टीम इंडिया के ग्रुप में आया स्कॉटलैंड:टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले में ओमान को हराया, आज भारत के ग्रुप की आखिरी टीम का फैसला https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/30F1lVW

जयपुर में NSG की काउंटर टेरेरिज्म ड्रिल:मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आतंकियों के घुसने की सूचना पर पहुंचे 100 हथियारबंद कमांडों, देर रात चला ऑपरेशन

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pq7OOM

प्राइवेट स्कूल में चोटी पर बवाल:प्रिंसिपल बोले- चोटी कटवाकर आओ, स्टूडेंट ने कहा- धर्म का प्रतीक है; भाजयुमो ने भगवा झंडा लगाया https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZchIZy

‘माता-पिता, गुरुजन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन शरद पूर्णिमा’

बाड़मेर. लॉयंस क्लब बाड़मेर व हरे रामा हरे कृष्णा परिवार की तरफ से राउप्रावि भीलों का पाड़ा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेताओं के पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आदि क्लब अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि गुरु शिवजी के साथ-साथ अपने प्रथम गुरु माता-पिता और गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन शरद पूर्णिमा है। शरद पूर्णिमा के संबंध में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें किशनलाल वडेरा एवं मनोज आचार्य ने छात्र-छात्राओं से शरद पूर्णिमा से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका सही जवाब देने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सचिव संजय संकलेचा ने बताया कि प्रतियोगिता के पश्चात बच्चों के लिए भोजन और खीर वितरण का कार्यक्रम रखा गया। धोरीमन्ना पत्रिका. आरती कीजे गुरु जम्भ जति की...। शरद पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र शाम को चैनपुरा में शरद पूर्णिमा खीर महोत्सव व भजन संध्या में भक्ति की ये स्वर लहरियां बिखरीं। इस वेला में गुरु जाम्भोजी के चरणों में वंदन करते हुए जाम्भाणी समाज के संत कलाकारों न मधुर स्वर में भगवान की आरती की। उन्होंने कीजे श्री जम्भ गुरु देवा... , आरती कीजे श्री महाविष्...

हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू

फागलिया. 65वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल 17 व 19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन राउमावि औगाला में मुख्य अतिथि उप प्रधान सेड़वा रूपाराम मूंढ, कार्यक्रम अध्यक्ष सीबीईओ दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धोरीमन्ना दिनेश कुलदीप, एसीबीईओ हीरारामचौधरी,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नवलाराम चौधरी,नींबाराम गोदारा सरपंच ओगाला के आतिथ्य में किया गया। दिनेश कुलदीप ने कहा कि खेलकूद में ईमानदारी होनी जरूरी है। निर्णायक की भूमिका निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए। हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है, अगर कोई टीम हारी है तो मनोबल ना गिराए हौसला रखें अगली बार जरूर आप जीतोगे। जेकदान चारण,आयोजन सचिव भोमा राम चौधरी,शारीरिक शिक्षक मणिराज बीठूएवं बालमसिंह उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता दल्ला राम सहारण ने किया। आयोजन सचिव भोमा राम चौधरी ने बताया कि प्रति योगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आटी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारला के मध्य हुआ जिसमें आटी की टीम विजयी रही। source https://www.patrika.com/barmer-news/winning-and-losing-are-two-sides-...

मालाणी बंद, मंडोर अटकी, जम्मूतवी रास नहीं

]बाड़मेर. बाड़मेर के बाशिंदों की पहली पसंद मालाणी को कोरोना ने एेसा बंद किया कि अब शुरू होने का नाम नहीं ले रही। मंडोर का संचालन बाड़मेर से होना था जो अटक गया और रात में जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है जो लोगों को रास नहीं आ रही। एेसे में आमजन की मांग है कि मालाणी को पुराने समय पर ही दुबारा शुरू किया जाए जिससे कि जोधपुर, जयपुर और दिल्ली की यात्रा उनके लिए सुगम हो सके। सीमावर्ती जिले बाड़मेर में कहने को कोरोनाकाल के बाद रेल सेवा शुरू हुई है लेकिन कोरोना की आड़ में बंद हुई मालाणी एक्सप्रेस के चलते आमजन को रेलवे सुविधा रास नहीं आ रही। पूर्व में बाड़मेर से दिल्ली के बीच मालाणी एक्सप्रेस चलती थी जो बाड़मेर से शाम छह बजे रवाना होकर रात्रि साढ़े नौ बजे जोधपुर, सुबह चार बजे जयपुर व दस-साढ़े दस बजे तक दिल्ली पहुंचती थी। यह रेल सालों से आमजन के लिए आवागमन का बढि़या साधन थी। जोधपुर व बाड़मेर के बीच अप-डाउन करने वाले कर्मचारी, श्रमिक, व्यापारी छह बजते ही पहुंच जाते जिस पर रेल में पर्याप्त यात्री होते थे। वापसी में यह ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे बाड़मेर पहुंचती थी जिस पर वापसी में भी अप-डाउन ...

वार्म अप मैचों में बड़ा उलटफेर:भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फिसड्डी साबित हुई पाकिस्तान; अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया बड़ा उलटफेर https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3E3YRit

अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई से मचा हडक़म्प

सिणधरी. उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित अवैध क्लीनिकों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक कार्रवाई की। कार्रवाई की खबर पर कई क्लीनिक संचालक मौके से भाग गए जबकि सिणधरी में एक क्लीनिक पर फार्मासिस्ट की जगह एवजी व्यक्ति मिला। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उम्मेदाराम चौधरी ने बताया कि सीएचएचओ के निर्देशानुसार बीसीएमएचओ सिणधरी, जिला औषधी नियंत्रक अधिकारी बाड़मेर राजेश कटारा, हैड कांस्टेबल सालाराम की टीम ने सिणधरी, कौशलू, आडेल, भटाला और पायला कलां में कार्रवाई की। चौधरी ने बताया कि सिणधरी में अर्बुदा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया तो यहां रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिला मुकेश नाम का व्यक्ति क्लीनिक संचालित कर रहा था जो फर्म का मालिक बताया गया। उन्होंने बताया कि यहां दवाई स्टॉक नहीं पाया गया। वहीं प्राइवेट क्लीनिक संचालित हो रहा था जिसमें चिकित्सक नहीं मिला। अवैध चिकित्सा अभ्यास में ली गई सामग्री को टीम ने जब्त किया। बीसीएमएचओ ने क्लीनिक संचालक पिता व पुत्र के खिलाफ सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं, कौशलू में महादेव क्लीनिक संचालक म...

युवाओं को कृषि में नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से आर्या परियोजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण समापन समारोह में निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर डॉ. ईश्वर सिंह ने वर्चुअल रूप से प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में हम सभी युवाओं को नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ विशेष रूप से पर्यावरण का भी ध्यान रखते हुए अनुकूल मात्रा में एवं सीमित मात्रा में खाद्य उर्वरक का उपयोग करना चाहिए।बकरी पालन का व्यवसाय सर्वोत्तम एवं लाभ प्राप्त करने का स्रोत है। सभी युवाओं को पुराने तरीकों को छोडक़र वैज्ञानिक ढंग से बकरी पालन करना चाहिए। मुख्य अतिथि थानाधिकारी गुड़ामालानी मूलाराम ने कहा कि विक्रेताओं को प्रेरित किया जाए कि वे अपने व्यापार को किसानों के हित में बढ़ा सके। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया ने केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिभागियों को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, ईमानदारी के साथ कृषि के व्यवसाय को पूर्ण मनोयोग से करना चाहिए। डॉ. बाबूलाल जाट कह...

सुपर-12 में पहुंची श्रीलंका:आयरिश टीम को 70 रनों से हराया; नामीबिया-आयरलैंड में से कोई एक टीम इंडिया के ग्रुप में बनाएगी जगह https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2XynqV6

मुकदमे दर्ज होने पर रोष, रिफाइनरी के बाहर धरना

पचपदरा. रिफाइनरी सुरक्षा एजेंसी की ओर से पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद मंगलवार शाम को रिफाइनरी यूनियन के बैनर तले स्थानीय ठेकेदारों व मजदूरों ने पुलिस चौकी के पास धरना दिया। धरने में जिला प्रमुख समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। सूचना पर मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, उन्होंने समझाइश कर धरना समाप्त करवाया। मौके पर एहतियात के तौर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। बुधवार सुबह जिला कलक्टर यूनियन पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि कंपनी स्थानीय लोगों के हक व अधिकारों को दबाने के लिए पुलिस व प्रशासन के जरिए बेवजह के मुकदमे दर्ज करवा डराने का प्रयास कर रही है, यह कंपनी के अधिकारियों की सबसे बड़ी गलतफहमी है, स्थानीय लोग अपने हक व अधिकार की लड़ाई को शांतिपूर्वक लड़ेंगे। हम भी चाहते हैं कि रिफाइनरी का काम सुचारू रूप से चले, लेकिन कंपनियों की मनमानी के चलते धरने पर बैठना पड़ता है। कुछ आला अफसरों ने मुख्यमंत्री को गुमराह कर गलत रिपोर्ट दी। जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा ने कहा कि वार्ता सकारात्मक रहने के बाद धरना समाप्त...

रिफाइनरी के पास दिया धरना, समझाइश पर किया समाप्त

पचपदरा. रिफाइनरी सुरक्षा एजेंसी की ओर से पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद मंगलवार शाम को रिफाइनरी यूनियन के बैनर तले स्थानीय ठेकेदारों व मजदूरों ने पुलिस चौकी के पास धरना दिया। धरने में जिला प्रमुख समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। सूचना पर मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, उन्होंने समझाइश कर धरना समाप्त करवाया। मौके पर एहतियात के तौर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। बुधवार सुबह जिला कलक्टर यूनियन पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि कंपनी स्थानीय लोगों के हक व अधिकारों को दबाने के लिए पुलिस व प्रशासन के जरिए बेवजह के मुकदमे दर्ज करवा डराने का प्रयास कर रही है, यह कंपनी के अधिकारियों की सबसे बड़ी गलतफहमी है, स्थानीय लोग अपने हक व अधिकार की लड़ाई को शांतिपूर्वक लड़ेंगे। हम भी चाहते हैं कि रिफाइनरी का काम सुचारू रूप से चले, लेकिन कंपनियों की मनमानी के चलते धरने पर बैठना पड़ता है। कुछ आला अफसरों ने मुख्यमंत्री को गुमराह कर गलत रिपोर्ट दी। जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा ने कहा कि वार्ता सकारात्मक रहने के बाद धरना समाप्त क...

अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां तो बाहर की लिखना गंभीर बात- विधायक-

बाड़मेर. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में डेंगू समेत अन्य मौसमी बीमारियों के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान शिशु रोग वार्ड में कुछ मरीजों की ओर से बाहर की दवाई लिखने की शिकायत को गंभीरता से लिया और मौके पर ही यूनिट इंचार्ज को बुलाकर फटकार लगाई और कहा कि दवाई हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में है उसके बावजूद बाहर की महंगी दवाई लिखना गंभीर विषय है, इसको कतई स्वीकार नही किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत आमजन को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे आमजन को फायदा हो रहा है तो फिर बाहर से दवाइयां क्यों मंगवाई जा रही है। विधायक जैन ने हॉस्पिटल में सभी लेबोरेट्रीज का निरीक्षण कर प्रतिदिन होने वाली जांचों की जानकारी ली। सीबीसी मशीन नई खरीदने की बात सामने आई जिस पर जिला कलक्टर के साथ बैठक में विधायक निधि से नवीन मशीन खरीदने का निर्णय किया गया। विधायक ने बताया कि डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी तो हाईस्कूल में डॉम हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा।जैन ने बताया कि बढ़ते मरीजों के मध्यनजर जिला चिकित्सालय में 50 ...